डॉ. रंजना शर्मा और सागर राय को राष्ट्रपति से पुरस्कार
- By Vinod --
- Friday, 29 Sep, 2023
Dr. Ranjana Sharma and Sagar Rai receive awards from the President
Dr. Ranjana Sharma and Sagar Rai receive awards from the President-चंडीगढ़ (साजन शर्मा)I भारत की राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मु ने शुक्रवार को पोस्ट ग्रेजुएट गवर्नमेंट कालेज सेक्टर 42 की डॉ. रंजना शर्मा को एनएसएस यूनिट की प्रोग्राम ऑफिसर कैटेगरी में नेशनल एनएसएस अवार्ड 2021-22 से सम्मानित किया। उनके साथ कालेज की प्रिंसिपल प्रो. निशा अग्रवाल भी मौजूद थी।
उन्हें सिलवर मैडल, सर्टिफिकेट व 1 लाख 50 हजार रुपये का कैश प्राइज मिला। प्रिंसिपल को ट्रॉफी और 2 लाख रुपये का कैश प्राइज मिला जो कालेज की एनएसएस यूनिट को सुदृढ़ बनाने के लिये दिया गया है। वालंटियर कैटेगरी में डीएवी कालेज सेक्टर 10 के सागर राय को सिलवर मैडल, सर्टिफिकेट व 1 लाख रुपये का कैश प्राइज मिला।
डायरेक्टर हायर एजूकेशन अमनदीप सिंह भट्टी ने ईनाम पाने वालों व स्टेट एनएसएस सैल जो स्टेट लायजन अफसर डॉ. नेमी चंद की अगुवाई में चल रहा है को बधाई दी है। डॉ. नेमी ने कहा है कि यह चंडीगढ़ प्रशासन के लिये बड़ी उपलब्धि है। इससे एनएसएस वालंटियर मोटीवेट होंगे और कम्यूनिटी को ज्यादा से ज्यादा सर्व करेंगे।