रंग ला रही डॉ. राजेश्वर सिंह की मुहिम, समीक्षा बैठक में तैयार हुई किला मोहम्मदी ड्रेन की सफाई की रूपरेखा
Qila Mohammadi Drain
सरोजनीनगर विधायक ने कसी कमर, किला मोहम्मदी ड्रेन जल्द होगी साफ़, क्षेत्र में नहीं होने पायेगा जलभराव
समीक्षा बैठक में तैयार हुई कार्य योजना, जल्द शुरू होगा किला मोहम्मदी ड्रेन की रिमॉडलिंग का कार्य
लखनऊ। Qila Mohammadi Drain: सरोजनीनगर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत कुछ क्षेत्रों में बारिश के दौरान भीषण जल भराव (severe water logging) की समस्या देखने को मिलती है, जिसके सम्पूर्ण निराकरण हेतु स्थानीय विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह निरंतर प्रयारत हैं, इसी सम्बन्ध में रविवार को लखनऊ नगर आयुक्त इन्द्रजीत सिंह के निर्देश पर समीक्षा बैठक आयोजित (review meeting held) की गयी। इसमें वर्षा ऋतु से पहले किला मोहम्मदी ड्रेन की सफाई को लेकर विस्तृत रूप रेखा तैयार की गयी।
बैठक में तय किया गया कि शहीद पथ के नीचे से इठुरिया तक किला मोहम्मदी ड्रेन की सफाई का कार्य सिंचाई विभाग (Irrigation Department) करेगा इस हेतु नगर निगम आवश्यक धनराशि सिंचाई विभाग को हस्तांतरित करेगा, साथ ही उपजिलाधिकारी सरोजनीनगर तथा सिंचाई विभाग के अधिशाषी अभियंता शहीद पथ से ओमेक्स पुलिया होते हुए इठुरिया तक किला मोहम्मदी नाले के दोनों ओर अतिक्रमण हटाने हेतु आवश्यक कार्यवाही करेंगे।
समीक्षा बैठक में तय हुआ कि अत्यधिक जलभराव की स्थिति से बचने के लिए इठुरिया पुलिया के पास स्थिति रिक्त झील में अतिरिक्त पानी सुगमता पूर्वक उतारने के लिए 2 इनलेट पॉइंट भी बनाये जायेंगे, साथ ही बैठक में रेलवे लाइन के नीचे सुपर शाकर मशीन तथा जेटिंग मशीन के द्वारा किला मोहम्मदी ड्रेन की सफाई हेतु नगर निगम जलकल विभाग को निर्देशित किया गया
सरोजनीनगर के विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह की मांग पर रायबरेली रोड तथा शहीद पथ के बीच स्थित न्यू डिफेंस कॉलोनी में जलभराव की समस्या तथा पराग की ओर से आने वाले किला मोहम्मदी नाले में आरसीसी नाले के कारण खजाना मार्केट की तरफ से आने वाले नाले का जल प्रवाह अवरुद्ध होने की समस्या का स्थलीय निरीक्षण व नालों की क्षतिग्रस्त दीवार को पैरापेट वॉल बनाकर सही करने हेतु नगर अभियंता- 8 को निर्देशित किया गया।
बैठक में अपर नगर आयुक्त, उपजिलाधिकारी सरोजनीनगर, मुख्य अभियंता (सिविल), अधिशाषी अभियंता (सिंचाई विभाग), नगर अभियंता जोन – 8, सहायक अभियंता, लखनऊ विकास प्राधिकरण तथा सरोजनी नगर के विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह अपने क्षेत्र में जलभराव की समस्या को दूर करने के लिए वृहद् जल प्रबंधन गोष्ठी आयोजित कर मास्टर प्लान तैयार कर चुके हैं, उन्होंने विधानसभा में भी इस विषय को प्रमुखता से रखा तथा जिला योजना समिति की बैठक में भी प्रभारी मंत्री के सामने इस विषय को उठाया था। बैठक के उपरांत सरोजनीनगर विधायक ने नगर आयुक्त इन्द्रजीत सिंह को धन्यवाद दिया और आशा व्यक्त की, कि समय रहते किला मोहम्मदी ड्रेन की सफाई होने और जल प्रबंधन की अन्य तैयारियां पूरी होने से बारिश में जल भराव की समस्या से बचा जा सकेगा।
यह पढ़ें:
शाहजहांपुर में बहन ने लगा ली आग, भाई बनाता रहा वीडियो, हैरान करने वाली घटना
IPS ऑफिसर दीपक रतन का हार्ट अटैक से निधन, पत्नी हैं IAS अधिकारी; पुलिस विभाग में शोक की लहर