AIIMS Delhi New Director: दिल्ली एम्स में नए निदेशक की नियुक्ति, देखें कौन हैं डॉक्टर एम. श्रीनिवास? जिन्हें दी गई इतनी बड़ी जिम्मेदारी
Dr M Srinivas New Director Of AIIMS Delhi
AIIMS Delhi New Director : अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) नई दिल्ली में नए निदेशक की नियुक्ति हो गई है| हैदराबाद ESIC Hospital & Medical College के डीन डॉक्टर एम. श्रीनिवास (Dr M Srinivas) को दिल्ली एम्स का नया निदेशक (AIIMS Delhi New Director) नियुक्त किया गया है| बताते हैं कि, डॉ. श्रीनिवास हैदराबाद में नियुक्ति से पहले एम्स दिल्ली में बाल चिकित्सा सर्जरी विभाग में प्रोफेसर के पद पर रह चुके हैं| वह एम्स दिल्ली से अच्छी तरीके से वाकिफ हैं|
दिल्ली एम्स निदेशक की रेस में सबसे आगे था नाम
मिली जानकारी के अनुसार, दिल्ली एम्स निदेशक के लिए तीन बड़े डॉक्टरों के नाम केंद्र सरकार की नियुक्ति समिति (एसीसी) के पास भेजे गए थे| जिसमें सबसे पहला नाम डॉ. श्रीनिवास का था| श्रीनिवास का नाम दिल्ली एम्स निदेशक की रेस में सबसे आगे चल रहा था|
अबतक डॉक्टर रणदीप गुलेरिया ने संभाली जिम्मेदारी
बतादें कि, अबतक दिल्ली एम्स निदेशक की जिम्मेदारी डॉक्टर रणदीप गुलेरिया (Dr Randeep Guleria) संभाल रहे थे| डॉ. गुलेरिया को 28 मार्च 2017 को पांच साल के लिए दिल्ली एम्स का निदेशक नियुक्त किया गया था।
डॉ गुलेरिया का कार्यकाल 24 मार्च को खत्म होना था| लेकिन नए निदेशक को लेकर कोई फैसला न हो पाने से डॉ. गुलेरिया के कार्यकाल को तीन महीने के लिए बढ़ा दिया गया| इसके बाद 23 जून 2022 को एक बार फिर से डॉ. गुलेरिया के कार्यकाल को तीन महीने और बढ़ा दिया गया| डॉ. गुलेरिया का दूसरी बार बढ़ा हुआ यह कार्यकाल आज 23 सितंबर को पूरा होना था|
यह पढ़ें- OMG: पंजाब सरकार पर 2000 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया गया, देखें किस मामले पर हुआ इतना बड़ा एक्शन?