श्रीमहाकाल मंदिर के पुजारी डॉ दिनेश गुरुजी ने दिया कथावाचक पं प्रदीप मिश्रा को आशीर्वाद
Sri Mahakal Temple
उज्जैन। Sri Mahakal Temple: वैश्विक स्तर पर अपनी प्रभावी वाणी से देवी–देवताओं की कथाओं(stories of gods and goddesses) के माध्यम से सनातन धर्म एवं अध्यात्म संस्कृति का प्रसार कर रहे अंतरराष्ट्रीय कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा सीहोर वाले के मुखारविंद से यहां अवंतिका नगरी उज्जैन में श्री शिव महापुराण का भव्य कथा वाचन हो रहा है। सप्त दिवसीय कथा वाचन के दौरान लाखों लोग देश और दुनिया से कथा श्रवण कर विविध चमत्कारिक प्रसंगो अनुभव से भी लाभान्वित हो रहे हैं। इस दौरान विश्व विख्यात ज्योतिर्लिंग श्रीमहाकाल मंदिर(World famous Jyotirlinga Shri Mahakal Temple) के विद्वान पुजारी डॉक्टर दिनेश गुरुजी ने पंडित प्रदीप मिश्रा से भेंट कर आशीर्वाद प्रदान किया। डॉ दिनेश गुरुजी ने कहा कि बाबा महाकाल अकाल मृत्यु तो टालते ही है, अपने भक्तों पर शीघ्र प्रसन्न होकर अनन्य कृपा बरसा कर सुख समृद्धि प्रदान करते हैं। उन्होंने कहा कि पंडित मिश्रा द्वारा "सभी समस्याओं का हल एक लोटा जल.." की प्रचलित उक्ति श्रद्धालुओं में शिव भक्ति में प्रगाढ़ श्रद्धा बढ़ा रही है, निश्चित ही शिवलिंग पर नियमित रूप से भक्तिभाव पूर्वक जल मात्र के अर्पण से देवों के देव महादेव प्रसन्न होते हैं तथा अपने भक्तों की मनोकामना पूरी करते हैं। पंडित प्रदीप मिश्रा ने विभिन्न धार्मिक विषयों पर डॉ दिनेश गुरुजी से संवाद किया एवं साथ ही उन्हें विशेष दुपट्टा व शॉल ओढ़ाकर सम्मानित भी किया। इस दौरान पुजारी रमन त्रिवेदी, संदीप गुरु, निर्मल अग्रवाल, उमेश गुरु सहित अनेक गुरूभक्त मौजूद रहे।
यह पढ़ें:
दिल्ली पुलिस के हेडकांस्टेबल ने पीसीआर वैन में की आत्महत्या
101 बिल्डरों के खिलाफ 1705 आरसी, 503 करोड़ रुपये की वसूली के लिए मुनादी
नौकरी घोटाला : ईडी को 6 हजार भर्तियों में अयान सिल के शामिल होने का मिला सबूत