Haryana : प्रो. डॉ. बलदेव कुमार बने एनसीआईएसएम एडवाइजरी कमेटी के सदस्य
Dr. Baldev Kumar becomes member of NCISM Advisory Committee
Dr. Baldev Kumar becomes member of NCISM Advisory Committee : कुरुक्षेत्र। श्रीकृष्णा आयुष विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. डॉ. बलदेव कुमार (Pro. Dr. Baldev Kumar) को भारतीय चिकित्सा पद्धति के राष्ट्रीय आयोग (एनसीआईएसएम) द्वारा सिलेबस कमेटी का सदस्य नियुक्त किया गया है। एनसीआईएसएम द्वारा हर वर्ष पाठ्यक्रम विकास के लिए विभिन्न समितियों का गठन किया जाता है और उनके सुझाव आमंत्रित किये जाते हैं। डॉ. बलदेव कुमार को बीएएमएस द्वितीय वर्ष का सिलेबस डिजाइन करने हेतु एडवाइजरी कमेटी का सदस्य बनाए जाने पर आयुष विवि के सभी अधिकारियों ने बधाई दी।
आयुर्वेद के योग्य शिक्षकों को कमेटी में शामिल किया गया
कुलपति ने बताया कि पूरे देशभर से आयुर्वेद के योग्य शिक्षकों को कमेटी में शामिल किया गया है। विद्यार्थियों के पठन-पाठन हेतु सिलेबस में क्या जुडऩा चाहिए और क्या हटाया जा सकता है, इस तरह के सुझाव आयोग को भेजे जाते हैं। इसके साथ ही पढ़ाई को रिसर्च ओरिएंटेड बनाने का प्रयास किया जा रहा है और युगानुसार परिवर्तन भी किये जाएंगे, ताकि प्राचीन आयुर्वेदिक चिकित्सा पद्धति को सरल और सुगम बनाया जाए। जिससे बाहर बैठे लोग भी आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति को सरलता से समझ सकें।
ये भी पढ़ें ...
ये भी पढ़ें ...
हरियाणा में SMO//DCS अधिकारीयों को प्रोमोट कर किये तबादले, देखिये पूरी लिस्ट