डॉ. अरीत कौर ने जाब की नई डायरैक्टर स्वास्थ्य सेवाएं का कार्यभार संभाला
डॉ. अरीत कौर ने जाब की नई डायरैक्टर स्वास्थ्य सेवाएं का कार्यभार संभाला
चंडीगढ़, 6 मई, 2022
डॉ. अरीत कौर की तरफ से यहाँ पंजाब की नई डायरैक्टर स्वास्थ्य सेवाएं (परिवार कल्याण) का कार्यभार संभाला है। उनकी तरफ से यह पद अपनी मौजूदा पोस्ट डायरैक्टर नैशनल हैल्थ मिशन, पंजाब के साथ साथ अतिरिक्त चार्ज के तौर पर संभाला गया है। डा. अरीत एम.डी. एपथलमोलोजी हैं और उन्होंने 1990 में आंखों के माहिर डाक्टर के तौर जिला अस्पताल फतहगढ़ साहिब में पहली ज्वाइंनिंग की। इसके बाद वह राज्य भर के विभिन्न अस्पतालों में काम करते रहे और 2014 में बतौर सीनियर मैडीकल अफ़सर की पदोन्नती के बाद सब डिवीज़नल अस्पताल आनंदपुर साहिब, जिला रोपड़ में सेवाएं निभाई और वर्ष 2015 में मुख्य कार्यालय चंडीगढ़ में सहायक निर्देशक के तौर पर काम किया। उन्होंने नैशनल प्रोग्राम फार कंट्रोल आफ ब्लाइंडनैस और हैल्थ एंड वैलनैस प्रोग्राम में अहम योगदान दिया। इन प्रोग्रामों में बढ़िया सेवाएं प्रदान करने के लिए पंजाब को बैस्ट परफॉर्मेंस के अवार्ड से नवाजा जा चुका है। इसके बाद वर्थ 2019 में उन्हें डिप्टी डायरैक्टर पदोन्नती के बाद डायरैक्टर नैशनल हैल्थ मिशन, पंजाब लगाया गया।
उन्होंने पदभार संभालते ही समूह स्टाफ को समय पर काम करने के निर्देशय दिए और यह भी निर्देश दिए कि कोई भी काम पेंडिंग ना रखते हुए सही व संपूर्ण तरीके के साथ स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाया जाना यकीनी बनाया जाए।