डा. अरीत कौर ने डायरैक्टर हैल्थ सर्विसस पंजाब का पदभार संभाला
डा. अरीत कौर ने डायरैक्टर हैल्थ सर्विसस पंजाब का पदभार संभाला
चंडीगढ़, 06 जून 2022
डॉ. अरीत कौर, पी.सी.एम.एस.-1, एमडी एपथलमोलोजी, ने आज यहां नए डायरैक्टर हैल्थ सर्विसस पंजाब का पदभार संभाल लिया है। इससे पहले उन्हें डायरैक्टर नैशनल हैल्थ मिशन, पंजाब के साथ साथ डायरैक्टर हैल्थ सर्विसस (परिवार कल्याण), पंजाब की जिम्मेदारी भी दी गई थी।
डा. अरीत कौर को 30 वर्ष का बड़ा तजुर्बा है और उन्होंने 1990 में आंखों के माहिर डाक्टर के तौर जिला अस्पताल फतहगढ़ साहिब में पहली ज्वाइंनिंग की।
इसके बाद वह राज्य भर के विभिन्न अस्पतालों में काम करते रहे और 2014 में बतौर सीनियर मैडीकल अफ़सर की पदोन्नती के बाद सब डिवीज़नल अस्पताल आनंदपुर साहिब, जिला रोपड़ में सेवाएं निभाई और वर्ष 2015 में मुख्य कार्यालय चंडीगढ़ में सहायक निर्देशक के तौर पर काम किया। उन्होंने नैशनल प्रोग्राम फार कंट्रोल आफ ब्लाइंडनैस और हैल्थ एंड वैलनैस प्रोग्राम में अहम योगदान दिया। इन प्रोग्रामों में बढ़िया सेवाएं प्रदान करने के लिए पंजाब को बैस्ट परफॉर्मेंस के अवार्ड से नवाजा जा चुका है। इसके बाद वर्थ 2021 में उन्हें डिप्टी डायरैक्टर पदोन्नती के बाद डायरैक्टर नैशनल हैल्थ मिशन, पंजाब लगाया गया।
उन्होंने पंजाब की स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए सभी स्वास्थ्य कर्मचारियों को समय पर उच्च गुणवत्ता वाली स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के निर्देश दिए और आम लोगों से संबंधित मामलों के शीघ्र निपटारे पर जोर दिया। उन्होंने राज्य के लोगों को प्राइमरी व सैकेंडरी स्तर की गुणवत्ता वाली स्वास्थ्य सेवाओं को समय पर प्रदान करने के लिए आवश्यक कदम उठाने पर ज़ोर दिया।