डॉ. अमित अग्रवाल का बढ़ा कद अब बने कमिश्नर एंड सेक्रेटरी सूचना एवं जनसंपर्क विभाग
- By Vinod --
- Monday, 02 Dec, 2024
Dr. Amit Aggarwal has now become Commissioner and Secretary
Dr. Amit Aggarwal has now become Commissioner and Secretary- चंडीगढ़। हरियाणा में नायब सरकार ने सीनियर आईएएस अधिकारी डॉक्टर अमित अग्रवाल को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी है। हरियाणा सरकार में उन्हें सूचना, जन संपर्क तथा भाषा व संस्कृति विभाग का कमिश्नर एंड सेक्रेटरी नियुक्त किया गया है। इससे पहले वह डी जी आई पी आर हरियाणा के रूप में एक सफल व बेहतरीन भूमिका भी निभा चुके है। वह नायब सैनी पार्ट-1 व पार्ट-2 में भी सीएम के एडिशनल प्रिंसिपल सैक्ट्ररी रहे। अमित राज्यपाल के सचिव, आबकारी एवं कराधान विभाग के आयुक्त व शहरी स्थानीय निकाय विभाग के निदेशक का जिम्मा संभाल चुके हैं। गुरुग्राम में असिस्टेंट कमिश्नर, हिसार में एसडीएम, पानीपत में एडीसी, फरीदाबाद में हुड्डा प्रशासक यमुनानगर, हिसार , पलवल , रोहतक फरीदाबाद में उपायुक्त भी रहे।
कर्मठ व सकारात्मक अधिकारियों में गिनती
सरकार में उनकी गिनती मेहनती,कर्मठ व साकारात्मक अधिकारियों में होती है। अब से पहले अमित अग्रवाल मुख्यमंत्री मनोहर लाल के अतिरिक्त प्रधान सचिव-1,हरियाणा जन संपर्क एवं भाषा विभाग के डायरेक्टर जरनल जैसे महत्वपूर्ण पदों पर रह चुके हैं। अब नई जिम्मेदारियों में उन्हें लोक संपर्क विभाग के साथ पंचायत विभाग व फौरन मेहनत व सार्थक परिणाम देने के जज्बे के चलते डॉक्टर अमित अग्रवाल मुख्यमंत्री मनोहर लाल व नायब सिंह सैनी की विश्वसनीय टीम का लंबे समय तक अहम हिस्सा बने रहे हैं।
मेडिकल कॉलेज से एम बी बी एस
मूल रूप से जयपुर के निवासी डाॅ अमित कुमार अग्रवाल ने वहीं के एस एम एस मेडिकल काॅलेज से एम बी बी एस की है, पर उन्होंने न तो वह प्राइवेट और न ही सरकारी किसी भी स्तर पर डाॅक्टर के तौर पर प्रैक्टिस की। वह बताते हैं कि उन्हें चैलेंजिंग काम करना पसंद था और वह आईएएस की तैयारी में जुट गए और अपने टारगेट को एचीव किया।डाॅ अमित कुमार अग्रवाल का कहना है कि चैलेंजिंग काम करने के लिए एमबीबीएस हो जाने के बावजूद आईएएस में आए।