ग्रुप हाउसिंग सोसाइटी की डीपीआर जल्द की जाएगी तैयार
Group Housing Society
नगर निगम गांव बिल्ला में स्पोर्ट्स स्टेडियम की जगह की करेगा करेगा
निगम आयुक्त ने विभिन्न विकास कार्यों की अफसरों के साथ की समीक्षा
एक्सईएन से पार्कों की सर्वे रिपोर्ट की तलब
अर्थ प्रकाश आदित्य शर्मा: पंचकूला, 17 अगस्त। Group Housing Society: नगर निगम की तरफ से शहर के विकास को गति देने में कोई कसर बाकी नहीं रखी जा रही है।
पंचकूला निगम आयुक्त आईएएस सचिन गुप्ता ने गुरुवार को इंजीनियरिंग विंग के अधिकारियों की बैठक ली। इस दौरान संयुक्त आयुक्त डॉ. ऋचा राठी, उप निगम आयुक्त अपूर्व चौधरी भी मोजूद रहे। बैठक में आयुक्त ने सबसे पहले हॉर्टिकल्चर विंग के अधिकारियों से मशीनरी खरीदने को लेकर पूछा, जिसपर एक्सईएन प्रमोद कुमार ने मशीनरी को खरीदने के लिए समय लगने की बात कही, जिसपर आयुक्त ने 1 महीने के अंदर मशीनरी खरीदने के आदेश दिए। इसके बाद आयुक्त ने गांव बिल्ला में स्पोर्ट्स स्टेडियम बनाने बारे अधिकारियों से जवाब तलब किया और डीएमसी को आदेश दिए कि स्टेडियम के लिए सही जगह देखकर जगह को फाइनल किया जाए। बैठक में आयुक्त ने ग्रुप हाउसिंग सोसाइटी के काम की जानकारी अधिकारियों से ली, जिस पर अधिकारियों ने बताया कि ग्रुप हाउसिंग की डीपीआर अभी पेंडिंग है, इसपर आयुक्त ने अधिकारियों को 23 अगस्त 2023 तक डीपीआर तैयार करने के निर्देश दिए।
पंचकूला में एयर प्यूरीफायर लगाने पर भी बात हुई और आयुक्त ने एयर प्यूरीफायर को लेकर अधिकारियों से रिपोर्ट मांगी, इस पर अधिकारियों से आयुक्त से कहा कि मामले को लेकर अभी स्टडी किया जा रहा है, इस पर आयुक्त ने अधिकारियों से चंडीगढ़ के साथ साथ दिल्ली कांसेप्ट को भी स्टडी करने के लिए कहा। आयुक्त ने पंचकूला के कम्युनिटी सेंटर में बैंक्वेट हॉल बनाए जाने को लेकर भी अधिकारियों से पूछा जिस पर अधिकारियों ने बताया कि सेक्टर 20 का एस्टीमेट तैयार कर लिया गया है और सेक्टर 21 के लिए कंसलटेंट हायर किया जाना है। इस पर आयुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि कंसल्टेंट हायर करने के लिए जल्द टेंडर लगाया जाए। इसके साथ ही आयुक्त ने अधिकारियों से कहा कि अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि हर गांव में एक कम्युनिटी सेंटर जरूर हो या फिर करीब 5 से 10 किलोमीटर के बीच एक कम्युनिटी सेंटर जरूर होना चाहिए। आयुक्त ने A रोड्स के बारे में अधिकारियों से पूछा जिस पर एक्सईएन ने बताया कि सभी कार्य लगभग पूरे हो चुके हैं और फिलहाल कुछ रोड्स के लिए टेंडर लगाया जाना बाकी है। इस पर आयुक्त ने अधिकारियों को कहा कि जल्द से जल्द बाकी बचे काम के लिए टेंडर लगाकर कार्यों को पूरा किया जाए।
बैठक में आयुक्त ने मिल्क डायरी को लेकर अधिकारियों से जल्द डीपीआर तैयार करने को कहा। आयुक्त ने सभी एक्सईएन से कहा कि सभी एक्सईएन अपने एरिया में बने पार्क का सर्वे करने और बताए कि किस पार्क में क्या रिक्वायरमेंट है।
बैठक में एक्सईएन प्रमोद कुमार, सुमित मलिक, अजय पंघाल, एसडीओ अजय गौड़, राजेश चंदेल, हरिंदर सेठी भी मोजूद रहे।
यह पढ़ें:
जनता दरबार में आई शिकायतों की विस स्पीकर ने अफसरों से ली रिपोर्ट
पंचकूला में डेंगू कंट्रोल रूम स्थापित
आप ने हरियाणा 86 विधानसभाओं में चलाया बिजली आंदोलन:अनुराग ढांडा