Dozens Vehicles Collided on National Highway in Haryana: हरियाणा में एक के बाद एक दर्जन गाड़ियां आपस में टकराईं
BREAKING
पंजाब में प्रशासनिक फेरबदल; सरकार ने इन IAS-PCS अफसरों को सौंपी नई जिम्मेदारी, यहां पर एक नजर में देखिए पूरी लिस्ट अचानक मौत का फिर एक मंजर.. VIDEO; पत्नी के साथ डांस कर रहे व्यापारी पति की मौत, शादी की सिल्वर जुबली मना रहे थे दोनों हरियाणा में स्कूलों के समय में बदलाव; दुर्गा अष्टमी पर इस टाइम से खुलेंगे स्कूल, इतने बजे होगी छुट्टी, शिक्षा विभाग की अधिसूचना PM मोदी और मनोज कुमार की ये बहुत पुरानी तस्वीर वायरल; खुद प्रधानमंत्री ने शेयर की, बोले- महान अभिनेता के निधन से बहुत दुखी हूं दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार का निधन; शर्मीले छवि के थे, देशभक्ति फिल्मों के लिए जाने गए तो 'भारत कुमार' नाम मिला, इंडस्ट्री में शोक

हरियाणा में एक के बाद एक दर्जन गाड़ियां आपस में टकराईं, VIDEO; नेशनल हाईवे पर धुंध के चलते हादसा, बड़ा भयावह था मौके का मंजर

Dozens Vehicles Collided on National Highway in Haryana

Dozens Vehicles Collided on National Highway in Haryana

Dozens Vehicles Collided on National Highway in Haryana: सर्दी आने के साथ हादसों की संख्या बढ़ जाती है| धुंध के चलते आएदिन हादसे होते हैं| फिलहाल, एक बड़ा हादसा हरियाणा के यमुनानगर में हुआ है| जहां औरंगाबाद के पास नेशनल हाईवे पर धुंध के कारण एक के बाद एक दर्जन गाड़ियां आपस में टकरा गईं|

यह हादसा इतना जबरदस्त रहा कि गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए और मौके पर अफरा-तफरा मच गई| हादसे में लगभग दर्जन भर लोग घायल हुए हैं| इनमें से कुछ की हालत काफी गंभीर बताई जा रही है| सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है| हादसे के बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची हुई थी| हादसाग्रस्त हुए वाहनों में ट्रक, पिकअप और तमाम कारें शामिल हैं|

लोग कुछ समझ पाते, तबतक एक और टक्कर हो जाती

जिन पर हादसे का यह मंजर गुजरा| उनपर क्या बीती? इसका अंदाजा लगाना मुश्किल है| लेकिन जिन लोगों ने हादसे का मंजर देखा उनके रोंगटे जरूर खड़े हो गए| बहराल,  नेशनल हाईवे पर हादसे का यह मंजर बेहद ही भयावह रहा| बताया जाता है कि,  नेशनल हाईवे पर धुंध के चलते गाड़ियां ऐसे पल-पल पर टकरा रहीं थी जैसे कोई गेम खेला जा रहा हो| एक टक्कर के बाद कोई गाड़ी चालक जब तक कुछ समझ पाता| पीछे से एक और टक्कर हो जाती| इसी प्रकार कुछ ही पलों में कई गाड़ियां आपस में टकरा बैठीं और इन गाड़ियों में सवार तमाम लोग बेहाल हो गए|

हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम

बतादें कि, आस-पास से गुजर रहे लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी| जिसके बाद पुलिस टीम के साथ एंबुलेंस गाड़ियां भी मौके पर पहुंची और हादसे की चपेट में आए लोगों को अस्पताल ले जाने का काम शुरू किया गया| वहीं, हादस के बाद नेशनल हाईवे पर आवागमन भी काफी देर तक बाधित रहा| हाईवे पर लंबा जाम लग गया| इसे फिर से शुरू करने के लिए पुलिस ने हादसे की चपेट में आईं गाड़ियों को हटाने की कवायद शुरू की|

पुलिस की अपील

अब भारी धुंध पड़नी शुरू हो गई है और ऐसे में पुलिस ने लोगों से खास अपील की है कि वे अपने वाहनों को धीरे गति से चलाएं| धुंध के चलते विजिबिलिटी कम होने चलते वह हादसे का शिकार हो सकते हैं|- रिपोर्ट- राकेश भारतीय