Haryana : शहर की दर्जनों अवैध कॉलोनियों को जल्द किया जाएगा अपू्रव्ड, विधायक सुभाष सुधा ने लगभग 50 पुरानी कॉलोनियों को नियमित करने के लिए सरकार को की सिफारिश
- By Krishna --
- Friday, 23 Jun, 2023
Dozens of illegal colonies of the city will be approved soon
Dozens of illegal colonies of the city will be approved soon: कुरुक्षेत्र। विधायक सुभाष सुधा ने कहा कि थानेसर शहर की दर्जनों पुरानी अनप्रूव्ड कॉलोनियों को जल्द अप्रूव्ड कर दिया जाएगा। इस शहर की लगभग 50 पुरानी कॉलोनियों को अप्रूव्ड करने की सिफारिश सरकार से की गई है। इन कॉलोनियों को नियमित करने की तमाम औपचारिकताएं पूरी करने की कार्रवाई तेजी से कर दी गई है। अहम पहलू यह है कि इन कॉलोनियों के नियमित होने के बाद हजारों लोगों को तमाम मूलभुत सुविधाएं भी उपलब्ध करवाई जाएंगी। परंतु लोगों को इसके लिए थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा और संयम रखना होगा।
विधायक ने हरियाणा टाउन एंड कंट्री प्लानिंग विभाग के अधिकारियों से मुलाकात की
विधायक सुभाष सुधा ने थानेसर शहर की कॉलोनियों को नियमित करने के लिए चंडीगढ़ में हरियाणा टाउन एंड कंट्री प्लानिंग विभाग के तमाम आलाधिकारियों से मुलाकात की और थानेसर शहर की एक-एक पुरानी अप्रूव्ड कॉलोनी के दस्तावेजों को रखा तथा विस्तार से शहर के लगभग 50 पुरानी कॉलोनियों को अप्रूव्ड करने पर चर्चा की है। इस दौरान अधिकारियों ने औपचारिकता पूरी करने के लिए जो भी दस्तावेज मांगे, उन दस्तावेजों में से अधिकतर दस्तावेजों की औपचारिकताओं को भी पूरा कर दिया गया है। इस सकारात्मक चर्चा के बाद जल्द ही थानेसर शहर के हजारों लोगों को अप्रूव्ड कॉलोनी की सुविधाओं का तोहफा भी मिलेगा।
लोगों को करना पड़ रहा परेशानियों का सामना
विधायक ने कहा कि शहर के लोगों को अप्रूव्ड और अनअप्रूव्ड संपत्ति को लेकर खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस शहर में प्रॉपर्टी आईडी तैयार करने के लिए भी भारी परेशानी आमजन को आ रही है। इस विषय में समस्या आने का सबसे बड़ा कारण संबंधित एजेंसी द्वारा सर्वे करने के दौरान सही डाटा एकत्रित ना करना रहा है। इसलिए शहर की पुरानी कॉलोनियों को अप्रूव्ड करने के प्रयास किए जा रहे है। इस समय लगभग 50 पुरानी कॉलोनियों को अप्रूव्ड करने की कार्रवाई को आगे बढ़ाया गया है। उन्हें उम्मीद है कि जल्द ही तमाम औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद सरकार पुरानी कॉलोनियों को अप्रूव्ड कर देगी।
शहर की कोई भी कालोनी अनअपू्रव्ड नहीं रहेगी
उन्होंने कहा कि शहर की कॉलोनियों के अप्रूव्ड होने के बाद कोई भी पुरानी कॉलोनी अनअप्रूव्ड नहीं रहेगी। इस कार्य के पूरा होने के बाद शहर के लोगों को बहुत बड़ी राहत भी मिलेगी। इन कॉलोनियों में सीवरेज, पानी, बिजली के कनेक्शन सहित तमाम मुलभूत सुविधाएं भी सरकार की तरफ से उपलब्ध करवाई जाएंगी। इन कॉलोनियों के अप्रूव्ड होने के बाद फिर किसी नई अवैध कॉलोनी को सरकार मान्यता नहीं देगी। इस मौके पर भाजपा के युवा नेता साहिल सुधा, एसटीपी सतीश पूनिया सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
ये भी पढ़ें ...
पुरानी पेंशन बहाली साइकिल यात्रा का सुरेंद्र राठी ने किया स्वागत
ये भी पढ़ें ...