फॉर्म 12डी भरने वाले 27 मतदाताओं से 19 मई को घर-घर जाकर करवाया जाएगा मतदान- डा. यश गर्ग

फॉर्म 12डी भरने वाले 27 मतदाताओं से 19 मई को घर-घर जाकर करवाया जाएगा मतदान- डा. यश गर्ग

Lok Sabha Elections 2024

Lok Sabha Elections 2024

वीडियोग्राफी के साथ विधानसभा वाइज मोबाइल टीमें करवाएंगी वोटिंग- जिला निर्वाचन अधिकारी 

पंचकूला, 18 मई: Lok Sabha Elections 2024: उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डा. यश गर्ग ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा पहली बार 85 वर्ष से अधिक के आयु वर्ग के लोगों तथा 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांगजों को घर पर ही वोट डालने की सुविधा प्रदान की गई है। इस सुविधा का लाभ लेने के लिए जिला के 9053 में से 27 मतदाताओं ने फार्म-12डी भरकर पोस्टल बैलेट पेपर से यानि घर पर ही मतदान करने के लिए ईच्छा जाहिर की है। इन मतदाताओं का मतदान 19 मई को सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक घर-घर जाकर करवाया जाएगा।

जिला निर्वाचन अधिकारी बताया कि जिला प्रशासन द्वारा इस कार्य को निष्पक्ष, पारदर्शी, शांति पूर्ण करवाने के लिए जिला में पर्याप्त मोबाईल पोलिंग टीमों का गठन किया गया है। पोलिंग पार्टी में एक सैक्टर ऑफिसर, बीएलओ, पीठासीन अधिकारी, पोलिंग अधिकारी, माईक्रो ऑब्जर्वर, वीडियोग्राफर तथा पुलिस कर्मी आदि स्टाफ शामिल रहेगा। पोलिंग पार्टी के कर्मचारी संबंधित मतदाता के निवास स्थान पर जाएंगे और बैलेट पेपर से इनके वोट डलवाएंगे। इस पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी करवाई जाएगी। 

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 02- कालका विधानसभा क्षेत्र के लिए टीम राजकीय कन्या महाविद्यालय सैक्टर-14 पंचकूला से जोहलूवाल, इसके बाद मीरांपुर बक्शीवाला, इसके बाद भगवानपुर, फिर काजड (भोज कुदाना) से वोटिंग प्रक्रिया पूरी करवाकर वापिस राजकीय कन्या महाविद्यालय सैक्टर-14, पंचकूला में पहुंचेगी। 01- पंचकूला विधानसभा के लिए राजकीय महाविद्यालय सैक्टर 1, पचंकूला से रत्तेवाली, इसके बाद कुण्डी फतेहपुर, इसके बाद सैक्टर-20 सैक्टर-25, सैक्टर-12ए0, सैक्टर-4 और सैक्टर-09 से वोटिंग प्रक्रिया पूरी करवाकर वापिस राजकीय महाविद्यालय सैक्टर - 1 पचंकूला में आयेंगे।

डा. यश गर्ग ने बताया कि जिला में 6619 बुजुर्ग मतदाता और 2434 दिव्यांग मतदाता हैं। 01-कालका विधानसभा में 85 वर्ष से ज्यादा आयुवर्ग के 2779 बुजुर्ग मतदाता और 1206 दिव्यांग मतदाता शामिल हैं। इनमें से 9 मतदाताओं ने घर से वोट करने का आवेदन किया है। 02-पंचकूला विधानसभा में 85 वर्ष से ज्यादा आयुवर्ग के 3840 बुजुर्ग मतदाता और 1228 दिव्यांग मतदाता शामिल हैं। इनमें से 18 मतदाताओं ने घर से वोट करने का आवेदन किया है। उन्होंने बताया कि 01-कालका विधानसभा में पार्ट नंबर 212 वोटर संख्या 560 पर 104 वर्षीय शांति पत्नी मकतुल सिंह और पार्ट नंबर 143 वोटर संख्या 756 पर 102 वर्षीय द्रोपति पत्नी काला राम और 02-पंचकूला विधानसभा में पार्ट नंबर 192 वोटर संख्या 1040 पर 109 वर्षीय रोजी पत्नी पतिराम, पार्ट नंबर 146 वोटर संख्या 409 पर 103 वर्षीय दुग्गी पत्नी कपूरिया और पार्ट नंबर 150 वोटर संख्या 58 पर 100 वर्षीय छज्जू पत्नी रज्जा सबसे उम्रदराज वोटरों में शामिल हैं।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि मतदान की गोपनीयता बनाए रखने के लिए आयोग की ओर से जो नियम निर्धारित किए गए हैं, उनकी पूरी तरह से पालना सुनिश्चित की जाए। इसके साथ ही जो भी बैलेट पेपर लेकर आएगी, उसके पीछे संबंधित एआरओ के हस्ताक्षर जरूर हों। उन्होंने घर से वोटिंग करने वाले बुजुर्ग एवं दिव्यांगजनों से आह्वान किया है कि वे निर्धारित तिथि को 19 मई को घर पर मौजूद रहे।