धरती पर आ सकता है प्रलय, 20 साल में पहली बार भयानक भू-चुंबकीय तूफान की वॉर्निंग
BREAKING
''सवेरे जब जनानी चाय देने आए तो...'' कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने अफसरों को क्या कह दिया? बोले- मैं कोई अनपढ़ मंत्री नहीं, तैयार रहना प्रियंका गांधी ने वायनाड लोकसभा सीट से नामांकन भरा; बोलीं- पहली बार अपने लिए वोट मांग रही, राहुल गांधी बोले- यहां 2-2 सांसद होंगे बाबा सिद्दीकी मर्डर केस में हरियाणा का एक और युवक गिरफ्तार; यह भी कैथल का रहने वाला, मुंबई क्राइम ब्रांच ने इस तरह दबोचा हरियाणा स्कूल शिक्षा बोर्ड में नए सचिव की नियुक्ति; जानिए किस HCS अफसर को चार्ज, सरकार ने अतिरिक्त तौर पर ज़िम्मेदारी दी हरियाणा में सरकारी कर्मचारियों को Diwali गिफ्ट; सरकार ने महंगाई भत्ते में की इतनी बढ़ोतरी, पेंशनर्स को भी फायदा, देखें आदेश

धरती पर आ सकता है प्रलय, 20 साल में पहली बार भयानक भू-चुंबकीय तूफान की वॉर्निंग

Solar Storm Warning

Solar Storm Warning

बोल्डर (कोलोराडो)। Solar Storm Warning: 20 साल से अधिक समय बाद सबसे शक्तिशाली सौर तूफान ( Solar Storm ) शुक्रवार को पृथ्वी से टकराने वाला है। अमेरिका की वैज्ञानिक एजेंसी नेशनल ओशनिक एंट एटमास्फेरिक एडमिनिस्ट्रेशन (NOAA) ने सौर तूफान को लेकर चेतवानी जारी की है। उन्होंने कहा है कि इससे सैटेलाइट्स के लिए मुश्किलें पैदा हो सकती है। साथ ही पावर ग्रिड , कम्यूनिकेशन नेटवर्क और इलेकट्रोनिक उपकरणों के लिए खतरा पैदा हो सकता है।

कब आएगा सौलर तूफान?

सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार, आज रात और हफ्ते के आखिरी में यह सौर तूफान धरती से टकराएगा, जिससे अमेरिकी एजेंसी की चिंता बढ़ गई है। वेदर प्रेडिक्शन सेंटर के अनुसार, ऐसा सौर तूफान अक्टूबर 2003 में देखा गया था। इसके बाद से ऐसी खगोलीय घटना कई वर्षों में नहीं देखी गई।

इससे बढ़ेंगे यह खतरे

यह भू-चुंबकीय तूफान चरम स्तर तक बढ़ गया है, जिसे स्पेस वेदर प्रेडिक्शन सेंटर ने 5 में से 5 रेटिंग दी है। 2003 के बाद से ऐसी कोई सौर गतिविधि नहीं देखी गई है। सीएनएन के अनुसार, इससे क्मयूनिकेशन नेटवर्क, सैटेलाइट संचालन और हाई फ्रिक्वेंसी रेडियो वेव का खतरा बढ़ सकता है। इससे बाइडन प्रशासन सहित अधिकारियों को सतर्कता बरतनी पड़ेगी। 

वैज्ञानिकों ने चेतावनी दी कि सूर्य से निकलने वाली रेडिएशन और कोरोनल मास इजेक्शन में वृद्धि से पृथ्वी पर  संचार बाधित हो सकता है। जीपीएस सिस्टम, अंतरिक्ष यान और अंतरिक्ष यात्रियों को भी इससे मुश्किलें आ सकती है।