वेंकटेश्वर स्वामी के एक श्रद्धालु की ओर से एक करोड़ रुपए का दान
BREAKING
हरियाणा में CIA इंचार्ज इंस्पेक्टर सस्पेंड; 37 लाख रिश्वत लेने के आरोप में एक्शन, SP ने FIR भी दर्ज करवाई, मर्डर का है पूरा मामला 60 साल की उम्र में बीजेपी नेता की शादी हो रही; पार्टी में ही मिल गई दुल्हनिया, अब तक खुद को कुवांरा रखा, अब दूल्हा बनने का फैसला आप सरकार डॉ. अंबेडकर के सिद्धांतों पर चलते हुए सामाजिक न्याय व समानता के प्रति वचनबद्ध: बरिंदर कुमार गोयल PM मोदी ने दुनिया के सबसे अमीर शख्स से फोन पर की बात; दो महीने के भीतर एलन मस्क से दूसरी बार बातचीत, दोनों में क्या चर्चा हुई? मजे-मजे में मौत, वीडियो खौफनाक है; ऋषिकेश में राफ्टिंग करने वाले हो जाएं सावधान, यह हादसा देख दहल जाएगा कलेजा, जरा देखिए

वेंकटेश्वर स्वामी के एक श्रद्धालु की ओर से एक करोड़ रुपए का दान

Venkateswara Swamy

Venkateswara Swamy

हैदराबाद : Venkateswara Swamy:  के एक वेंकटेश्वर स्वामी के भक्त ने सूत्रों से ज्ञात हुआ कि एक श्रद्धालु की ओर से एक करोड़ रुपए का दान दिया है।  एस्सार्क इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड (Essark Infra Private Limited) की ओर से एवीके प्रसाद और एवी अंजनेयप्रसाद के द्वारा तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम थे कैंप कार्यालय में टीटीडी के अध्यक्ष वाईवी सुब्बारेड्डी के साथ डिमांड ड्राफ्ट के रूप में यह दांत प्रस्तुत किया है जो तिरुमला तिरुपति देवस्थानम के विभिन्न जन सहयोगी अन्नदान अनेक निर्माणों में सहायता हेतु  दान प्रस्तुत किया।

 भक्तों ने टीटीडी अध्यक्ष से दान की राशि का उपयोग श्रीवेंकटेश्वर प्रणादानम ट्रस्ट गरीबों की स्वास्थ्य सेवाओं से संबंधित कार्यक्रमों के लिए खर्च करने की अपील किया कहा  वाईवी सुब्बारेड्डी ने उन दानदाताओं का आभार व्यक्त किया जो गरीब और कमजोर वर्गों के लाभ के लिए मंदिर ट्रस्ट के कल्याणकारी कार्यक्रमों को मजबूत कर रहे सभी लोगों को धन्यवाद कहा हैं।

यह पढ़ें:

स्ट्रांग रूम का ताला तोड़ दें : हाईकोर्ट

पुलिस हेतु अत्याधुनिक वाहन KIA ने बनाया

सीआईडी ने कई टीमें वित्तीय हेरा फेरी को लेकर मार्गदर्शी शाखाओं में जांच जारी किया।