पेंशन के 25 लाख रु गरीब सौ लड़कियों को दान दी ।
BREAKING
हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष बडौली पर रेप केस; महिला गवाह ने कैमरे पर कहा- मैंने बडौली को होटल में नहीं देखा, मेरी सहेली दोस्त कहने लायक नहीं नागा साधुओं को नहीं दी जाती मुखाग्नि; फिर कैसे होता है इनका अंतिम संस्कार, जिंदा रहते ही अपना पिंडदान कर देते, महाकुंभ में हुजूम नागा साधु क्यों करते हैं 17 श्रृंगार; मोह-माया छोड़ने के बाद भी नागाओं के लिए ये क्यों जरूरी? कुंभ के बाद क्यों नहीं दिखाई देते? VIDEO अरे गजब! महाकुंभ में कचौड़ी की दुकान 92 लाख की; मेला क्षेत्र की सबसे महंगी दुकान, जमीन सिर्फ इतनी सी, कचौड़ी की एक प्लेट 40 रुपये Aaj Ka Panchang 15 January 2025: आज से शुरू माघ बिहू का पर्व, जानिए शुभ मुहूर्त और पढ़ें दैनिक पंचांग

पेंशन के 25 लाख रु गरीब सौ लड़कियों को दान दी ।

पेंशन के 25 लाख रु गरीब  सौ लड़कियों को दान दी ।

पेंशन के 25 लाख रु गरीब सौ लड़कियों को दान दी ।

(अर्थ प्रकाश/ बोम्मा रेडड्डी )

अमरावती :: (आंध्र प्रदेश) राज्य के प्रकाशम जिला, गिद्दलुरु निर्वाचन क्षेत्र, रचर्ला मंडल, यादवल्ली ग्राम, जिला परिषद हाई स्कूल, मरकापुरम के सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य श्रीराम भूपाल रेड्डी ने अपने रिटायरमेंट के बाद आने वाले पेंशन राशि को सुकन्या समृद्धि खाते में 25 लाख रुपये को गरीब 100 लड़कियों को दान के रूप में घोषित किया है।

   टीटीडी अध्यक्ष श्री वाई वी सुब्बारेड्डी। ने इस अवसर पर श्री राम भूपाल रेड्डी को जानकारी मिलते ही फोन करके बधाई दी

  श्री रामभूपाल रेड्डी  प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की ओर से इस शुभा कार्य के लिए बधाई दिया ।

राम भूपाल रेड्डी के महिला संतान है एक लड़की जर्मनी में नौकरी करती है दूसरी हैदराबाद में और एक लड़की अपने ही राज्य में नौकरी करती है 
तीनों का विवाह के पश्चात  समाज का कार्य में भाग लेते रहते हैं इनके क्षेत्र के जिले भर में लगभग 6000 बच्चे इम्तिहान में पास हुए सभी बच्चों के उनके उनके स्कूल जाकर उन्हें प्रोत्साहन कर सभी को बधाई दिया और शिक्षा ही आपका अधिकार है और शिक्षा से ही आप अपने स्तर पर अपने पैरों पर खड़े हो सकते हैं क्षमता भी उसी शिक्षा से मिलेगा कहते हुए यह शिक्षा को दान के रुप में हमेशा आगे बढ़ाते रहें

 वे इनके जीवन भर यही सेवा कार्य में लगे हुए थे इनकी थोड़ी बहुत जमीन है इस पर जो भी अनाज होता है वह अपना जीविकोपार्जन के लिए उपयोग करते हुए अपना वेतन से बचा हुआ पैसा इसी तरह दान रहे देते हैं और क्षेत्र में सबसे लोकप्रिय शिक्षक रहे हैं 

इसलिए उन्होंने अपने पेंशन की राशी गरीब बच्चों को जो पढ़ने में पिछड़े हुए हैं आर्थिक रूप से उन्हें सहायता देने का मन्नत किया और दे दिया इसके लिए सभी लोगों ने बधाई देने के अलावा भगवान भी इनको अच्छा आशीर्वाद दें इन्हीं कामनाओं से अर्थ प्रकाश भी इन्हें बधाई देता है कहा ।