स्टॉर्मी डेनियल्स के खिलाफ मुकदमा जीते डोनाल्ड ट्रंप, ए़डल्ट स्टार पर कोर्ट ने लगाया भारी-भरकम जुर्माना
Stormy Daniels Lost Defamation Case
वाशिंगटन। Stormy Daniels Lost Defamation Case: एडल्ट फिल्म स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स को कैलिफोर्निया में एक संघीय अपील अदालत द्वारा पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प के वकीलों को कानूनी फीस में 120,000 अमरीकी डालर (तकरीबन 1 करोड़ रुपये) से अधिक का भुगतान करने का आदेश दिया गया है।
कैलिफोर्निया की एक कोर्ट ने एडल्ट फिल्म स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स(adult film star stormy daniels) को अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप के वकीलों को कानूनी फीस के रूप में 120000 अमेरिकी डॉलर से अधिक का भुगतान करने का आदेश दिया है। 9वें यूएस सर्किट कोर्ट ऑफ अपील्स ने मंगलवार (स्थानीय समय) को डेनियल्स को आदेश दिया कि वह ट्रंप के वकीलों को कानूनी फीस के रूप में 120,000 अमेरिकी डॉलर का भुगतान करें।
डेनियल्स ने दायर किया था ट्रंप के खिलाफ मानहानि का मुकदमा (Daniels filed a defamation suit against Trump)
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) पोर्न स्टार स्टॉर्मी डेनियल को चुप रहने के लिए गुपचुप तरीके से पैसे देने के आरोपों से जुड़े मामले सामने आए हैं। बता दें कि ट्रंप पर भी लगभग 34 आरोप लगाए गए हैं। साथ ही उन पर 1.22 लाख डॉलर का जुर्माना भी लगा है।
सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार, डेनियल्स ने पूर्व राष्ट्रपति के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर किया था और वह हार गई थी।
कौन है स्टॉर्मी डेनियल्स ? (Who is Stormy Daniels?)
स्टॉर्मी डेनियल्स अमेरिका की एडल्ट फिल्मों में काम करने वाली पोर्न स्टार हैं। स्टॉर्मी उस समय चर्चा में आई, जब उन्होंने डोनाल्ड ट्रंप पर उनसे यौन संबंध बनाने का आरोप लगाया। पोर्न स्टार ने इस बात का खुलासा अपनी किताब 'फुल डिस्क्लोजर' में किया। बता दें कि स्टॉर्मी चार शादियां कर चुकी हैं और उनकी एक बेटी भी है। पोर्न अभिनेत्री ने अपने हाई स्कूल की पढ़ाई पूरी करने के लिए स्ट्रिप क्लबों में काम भी किया।
यह पढ़ें:
इन देशो में खाना खाते हुए फोन न इस्तेमाल करने पर मिलता है अच्छा डिस्काउंट, जानें काफी रोचक है वजह
फिनलैंड को नाटो में मिली एंट्री, 31वें देश के तौर पर मिली सदस्यता, रूस की बढ़ी चिंता