Donald Trump White House Toilet
BREAKING
पंजाब में प्रशासनिक फेरबदल; सरकार ने इन IAS-PCS अफसरों को सौंपी नई जिम्मेदारी, यहां पर एक नजर में देखिए पूरी लिस्ट अचानक मौत का फिर एक मंजर.. VIDEO; पत्नी के साथ डांस कर रहे व्यापारी पति की मौत, शादी की सिल्वर जुबली मना रहे थे दोनों हरियाणा में स्कूलों के समय में बदलाव; दुर्गा अष्टमी पर इस टाइम से खुलेंगे स्कूल, इतने बजे होगी छुट्टी, शिक्षा विभाग की अधिसूचना PM मोदी और मनोज कुमार की ये बहुत पुरानी तस्वीर वायरल; खुद प्रधानमंत्री ने शेयर की, बोले- महान अभिनेता के निधन से बहुत दुखी हूं दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार का निधन; शर्मीले छवि के थे, देशभक्ति फिल्मों के लिए जाने गए तो 'भारत कुमार' नाम मिला, इंडस्ट्री में शोक

ये क्या! पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप व्हाइट हाउस के टॉयलेट में करते थे ऐसी हरकतें, लोग जानकर हैरान

Donald Trump White House Toilet

Donald Trump White House Toilet

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Former US President Donald Trump) की इन दिनों जमकर चर्चा हो रही है और उनके साथ व्हाइट हाउस के टॉयलेट (White House Toilet) की भी खूब चर्चा है|

दरअसल, तमाम मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह बताया जा रहा है कि जब डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के राष्ट्रपति थे और व्हाइट हाउस में उनकी मौजूदगी रहती थी तो इस दौरान वह व्हाइट हाउस के टॉयलेट में एक हरकत बहुत ज्यादा किया करते थे| बताया जाता है कि, डोनाल्ड ट्रंप ने कामकाजी आधिकारिक दस्तावेजों को टॉयलेट के अंदर जमकर फाड़ा और फ्लश किया|

एक बार तो टॉयलेट का हो गया ये हाल...

बताते हैं कि, डोनाल्ड ट्रंप की टॉयलेट में कागजों को फ्लश करने की आदत ने एक बार टॉयलेट को जाम कर दिया| हालांकि, यह बात टॉयलेट जाम होने के दौरान पता नहीं चली लेकिन जब टॉयलेट को साफ किया गया तो पता चला कि टॉयलेट में जमकर कागजों को फ़्लैश किया गया है| जिसकी वजह से टॉयलेट जाम हुआ|

ट्रंप बोले- सब झूठ...

इधर,  मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक डोनाल्ड ट्रंप ने उनके बारे में ऐसी किसी बात का खंड़न किया है| ट्रम्प ने कहा कि उनके खिलाफ बकवासबाजी हो रही है| उन्हें घेरने के लिए कुछ भी किया जा रहा है| हालांकि, ट्रम्प कुछ भी कहें लेकिन जब उनके बारें में ऐसी बातें सामने आ रहीं हैं तो लोग जानकर बेहद हैरान हैं|