सावधान नहीं करवाना अगर 4 लाख का नुकसान! खाते में इतनी रकम का होना जरूरी
सावधान नहीं करवाना अगर 4 लाख का नुकसान! खाते में इतनी रकम का होना जरूरी
नई दिल्ली। अगर आप प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के लाभार्थी हैं, तो फिर आपको अपना बैंक अकाउंट 31 मई तक मेंटेन करना होगा, क्योंकि हर साल इन दो योजनाओं की प्रीमियम 31 मई से पहले जमा करनी होती है, जिसके बाद ही यह दोनों योजनाएं नेक्स्ट इयर के लिए रिन्यू होती हैं। अगर आपके अकाउंट में दोनों योजनाओं के प्रीमियम भरने का बैलेंस नहीं रहेगा तो आपको काफी परेशानी होगी।
प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना
प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY) एक बेहतरीन सरकारी योजना है। इसका लाभ ऐसे व्यक्तियों को मिलता है, जिनकी दुर्घटना में मृत्यु हो जाती है या वह दिव्यांग हो जाते हैं। ऐसे कंडीशन में उनके परिवार को 2 लाख रुपये का बीमा कवर मिलता है। वहीं, आंशिक रूप से दिव्यांग होने पर एक लाख रुपये की आर्थिक सहायतमा मिलती है। इसके लिए आपको हर साल प्रीमियम भरना होता है, जिसे 31 मई से पहले जमा करना होता है। इस स्कीम का सालाना प्रीमियम महज 12 रुपये है।
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना
वहीं, दूसरी योजना प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY) एक सुरक्षा बीमा योजना है। इसका लाभ लेने के लिए आपको इसमें सालाना 330 रुपये का प्रीमियम भरना पड़ता है, जिसमें आपको 2 लाख रुपये का बीमा कवर मिलता है। वहीं, अगर इसके लाभार्थियों के उम्र की बात करें तो इस स्कीम का लाभ 18 से 50 साल तक के लोग उठा सकते हैं। यह स्कीम 1 जून से 31 मई तक वैलिड रहती है। इसके बाद मई में 330 रुपये जमा होने के बाद स्कीम रिन्यू हो जाती है।
दोनों योजनाओं का लाभ लेने के लिए भरना होगा प्रीमियम
आपको बता दें कि यह दोनों योजनाएं सरकारी हैं। अगर आप इन दोनों योजनाओं के लाभार्थी हैं, तो अपने अकाउंट में इस माह के अंत तक प्रीमियम भरने का एमाउंट जरूर रखिए, वरना आपकी ये योजना अगले साल के लिए रेन्यू नहीं हो पाएगी और आपका नुकसान हो जाएगा। इन दोनों को योजनाओं का प्रीमियम भरने के लिए आपको 342 रुपये अपने अकाउंट में रखना होगा।