ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों का दबदबा, भारत ने 5 विकेट खोकर बनाए 151 रन, दूसरे दिन भी बैकफुट पर रोहित 'ब्रिगेड'
WTC Final 2023, India vs Australia
नई दिल्ली। WTC Final 2023, India vs Australia: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच लंदन के द ओवल में WTC फाइनल (WTC Final 2023) के दूसरे दिन का खेल समाप्त हो गया है। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने पहली पारी में 5 विकेट के नुकसान पर 151 रन बना लिए हैं। रहाणे (29) और केएस भरत (5) नाबाद लौटे। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 469 रन बनाए।
ऑस्ट्रेलिया के ऑल आउट होने के बाद भारत ने खराब शुरुआत की। कप्तान रोहित शर्मा 15 रन बनाकर पैट कमिंस का शिकार बने। वहीं, बोलैंड ने शुभमन गिल (13) को क्लीन बोल्ड कर भारत को दूसरा झटका दिया। चेतेश्वर पुजारा और कोहली 14-14 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद रहाणे और जडेजा के बीच 100 गेंद पर 71 रन की साझेदारी हुई। जडेजा ने तेज खेलते हुए 51 गेंद पर 48 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से पांच गेंदबाजों को एक-एक विकेट मिला।
भारतीय गेंदबाजों ने कराई वापसी (Indian bowlers made a comeback)
वहीं, इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने पहले दिन की अपनी पारी 327/3 से आगे बढ़ाई। ट्रेविस हेड (146) और स्टीव स्मिथ (95) ने आगे खेला शुरू किया। दूसरे दिन हेड और स्मिथ के बीच नाबाद 251 रन की साझेदारी हुई थी। दूसरे दिन के पहले सत्र में स्मिथ ने अपना 31वां टेस्ट शतक पूरा किया। वहीं, हेड ने 150 रन पूरे किए।
सिराज ने लिए चार विकेट (Siraj took four wickets)
इसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने वापसी की। ट्रैविस हेड को 163 रन के स्कोर पर सिराज ने आउट किया। ग्रीन को शमी ने आउट किया। स्मिथ को 121 के स्कोर पर क्लीन बोल्ड कर बड़ी सफलता दिलाई। एलेक्स कैरी ने तेज से खेलते हुए 48 रन की पारी खेली। सिराज ने चार विकेट चटकाए। शमी और शार्दुल ठाकुर को 2-2 विकेट मिले। एक विकेट जडेजा के नाम रही।
यह पढ़ें:
WTC फाइनल से पहले भारत के इस तेज गेंदबाज ने की सगाई, सामने आई कपल की तस्वीर
इरफान पठान ने चुनी भारतीय प्लेइंग इलेवन, बताया किन खिलाड़ियों को लेकर होगी बहस
महेंद्र सिंह धोनी का 'जबरा फैन', शादी के कार्ड में छपवाई माही की फोटो, लोगों से की ये अपील