फिर महंगाई की मार: घरेलू गैस सिलेंडर में इतने रूपए का इजाफा, कमर्शियल सिलेंडर की भी बढ़ गई कीमत
Domestic and Commercial LPG Gas Cylinder Price Hike
Domestic and Commercial LPG Gas Cylinder Price Hike : देश में महंगाई के झटके लगना बंद नहीं हो रहे हैं और अब एक बार फिर महंगाई ने बड़ा झटका दिया है| दरअसल, घरेलू गैस सिलेंडर (Domestic LPG Gas Cylinder) और कमर्शियल सिलेंडर (Commercial LPG Gas Cylinder) की कीमत में इजाफा किया गया है| घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत 3.50 रुपए बढ़ाई गई है, जिसके बाद अब दिल्ली में घरेलू गैस सिलेंडर 1003 रूपए का मिलेगा| जबकि पहले यह 999.50 रूपए का मिल रहा था| वहीं, कमर्शियल सिलेंडर की बात करें तो यहां 8 रूपए का इजाफा किया गया है| जिसके बाद अब दिल्ली में कमर्शियल सिलेंडर की कीमत 2354 रूपए पहुंच गई है|
7 मई को घरेलू गैस सिलेंडर में 50 रुपये की बढ़ोतरी हुई थी ....
बतादें कि, मई महीने में घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत दूसरी बार बढ़ी है| इससे पहले 14.2 किलोग्राम के घरेलू गैस सिलेंडर (Domestic Gas Cylinder) की कीमत में बीते 7 मई को 50 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी| तब जाके दिल्ली में घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत 999.50 रूपये हो गई थी| इससे पहले दिल्ली में घरेलू गैस सिलेंडर 949.50 रुपये में मिल रहा था|
वहीं, अगर कमर्शियल सिलेंडर को देखें तो इसकी कीमत में 1 मई को 102.50 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी| इसके बाद दिल्ली में कमर्शियल सिलेंडर 2355.50 रुपये का हो गया था| हालांकि, बाद में कमर्शियल सिलेंडर की इस कीमत को घटा दिया गया था और इसकी कीमत 2346 रूपए कर दी गई थी|