कुत्ते ने बचाई घर में चोरी होने की वारदात
कुत्ते ने बचाई घर में चोरी होने की वारदात
चोर के पीछे कुत्ता दौड़ा तो गेट कूदकर भागा चोर
सीसीटीवी में कैद हुआ चोर
Theft in the House : पानीपत।(मदन बरेजा) पानीपत में चोरों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं जहां चोर आए दिन चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं इसी कड़ी में बीती रात चोरों ने बीजेपी के वरिष्ठ नेता लोकेश नागरिक के वार्ड मॉडल टाउन के पाश इलाके में चोरी की वारदात को अंजाम देने की कोशिश की लेकिन गनीमत रही कि मकान के अंदर मौजूद कुत्ते ओरी की वजह से मकान में चोरी होने से बच गई ... डायल 112 पर कॉल करने से पुलिस मौके पर पहुंची मामले की जानकारी लें कर रही है पुलिस तफसीस।
मामला मॉडल टाउन में रविवार रात करीब 9:30 बजे का है जहां एक चोर लूट की नीयत से मकान के गेट के अंदर घुस गया अंदर के दरवाजे के पास कुत्ता भी बैठा था कुत्ता युवक को देख जोर-जोर से भोंकने लगा इतने में मकान के मालिक दरवाजे की तरफ दौड़े साथ ही बाहर खड़े पड़ोसियों ने भी शोर मचाया तो लूटेरा मेन गेट कूद कर फरार हो गया आसपास रेजिडेंट ने को भागते हुए देखा तो उन्हें शक हुआ इसके बाद मकान मालिक को कुत्ते के भौंकने की आवाज आई तो वह भी बाहर आये गौरतलब है घर में कुछ दिन पहले शादी हुई थी मालिक ने मकान में लगे सीसीटीवी की फुटेज चेक की तो उसमें एक युवक मकान के गेट से कूदता हुआ नजर आया और गेट के पास एक चाकू भी मिला मामले के बारे में पुलिस को सूचित किया गया सूचना मिलने के बाद मॉल मॉडल टाउन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मकान के अलावा दूसरे सीसीटीवी फुटेज खंगालने से पता चलेगा कि उस लुटेरे के कोई अन्य साथी तो नहीं कहीं खड़े उसके इशारे का इंतजार कर रहे थे इस घटना से मॉडल टाउन के लोगों में दहशत का माहौल बन गया है कितने सुरक्षित इलाके में भी इस तरह की घटना हो सकती है जिसके लिए पुलिस की गश्त है सुरक्षा के इंतजाम किए जाने जरूरी हैं। तो वही मकान मालिक की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।