कुत्ता व आईफोन हुआ चोरी
कुत्ता व आईफोन हुआ चोरी
मोहाली। थाना सोहाना के अधीन आते एरिया में एक कुत्ता व आईफोन चोरी करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस मामले में केस भी दर्ज कर लिया किया है। आरोपी की पहचान सैम के रूप में हुई है। सेक्टर-108 निवासी सुखविंदर सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया है कि उसके बेटे की सेक्टर-105 में पशु पक्षियों को बेचने की दुकान है । उनके घर में सैम नाम नाम का व्यक्ति माली के रूप में काम करता है। सैम कई बार उसके बेटे से कुत्ते की मांग करता था, लेकिन उसके बेटे ने उसे कुत्ता नहीं दिया। 12 मार्च को उनके घर से एक कुत्ता व आई फोन घर से चोरी हो गया। उन्होंने माली पर ही चोरी का संदेह है। पुलिस ने केस दर्ज कर अपनी जांच शुरू कर दी है।