क्या बॉलीवुड के पास नहीं बची है कहानियां? साउथ इंडस्ट्री की फिल्म थेरी का रीमेक है बेबी जॉन

क्या बॉलीवुड के पास नहीं बची है कहानियां? साउथ इंडस्ट्री की फिल्म थेरी का रीमेक है बेबी जॉन

बेबी जॉन फिलहाल काफी वाह वाही लूट रहा है और दर्शकों के बीच तहलका मचाने के लिए पूरी तरह से तैयार है।

 

Varun Dhavan's Baby John: बेबी जॉन फिलहाल काफी वाह वाही लूट रहा है और दर्शकों के बीच तहलका मचाने के लिए पूरी तरह से तैयार है। यह फिल्म क्रिसमस के मौके पर यानी 25 दिसंबर 2024 को बड़े पर्दे पर रिलीज कर दी जाएगी। इस फिल्म के ट्रेलर के बाद से सोशल मीडिया पर तहलका मचना शुरू हो चुका था, लोगों का कहना है कि यह फिल्म थालापति विजय की फिल्म थेरी की रीमेक है। वैसे पिछले कुछ सालों में बॉलीवुड ने यूं ही रीमेक बना बना कर यह साबित कर दिया है कि बॉलीवुड के पास उसकी खुद की कहानी अब बची नहीं है। तो चलिए थोड़े विस्तार से जानते हैं फिल्म बेबी जॉन के बारे में।

 

थेरी का अडॉप्टेशन है बेबी जॉन

 

बेबी जॉन को थेरी फिल्म का रीमेक बताने वाले दावों का खंडन करते हुए वरुण धवन ने कहा है कि यह फिल्म दरअसल रीमेक नहीं बल्कि एडॉप्शन है। एक इंटरव्यू के दौरान वरुण धवन ने कहा कि इटली स्क्रिप्ट के साथ आए थे, जिसमें फिल्म की भूगोल के कारण बहुत कुछ बदलना पड़ा। उन्होंने यह भी कहा कि जो लोग थेरी की किताब दर किताब की उम्मीद कर रहे हैं उन्हें निराशा होगी। जब एटली यह फिल्म लेकर आए तो उनके पीछे कारण था और उन्होंने कहा कि हमें फिल्म में काफी कुछ बदलना पड़ा उन्होंने कहा हमें इसे एक एडॉप्शन के रूप में उपयोग करना होगा ना कि एक रीमेक के रूप में और मुझे लगता है कि हमने यही किया है।

 

कौन कौन से किरदार हैं शामिल

फिल्म में वरुण धवन के अलावा वामीका गब्बी और कीर्ति सुरेश भी अहम भूमिका में है। बेबी जॉन की मुख्य भूमिका में वरुण की 18 फिल्म है और इसका ओरिजिनल टाइटल VD18 था। लेकिन बाद में इसे बदलकर बेबी जॉन कर दिया गया फिल्म का संगीत थमन एस ने किया है। फिल्म में वरुण धवन ने सत्य वर्मा का किरदार निभाया है जो एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी है वह अपनी मौत का नाटक करता है और एक व्यक्तिगत दुखद घटना के बाद अपनी बेटी खुशी की परवरिश के लिए अंडरग्राउंड हो जाता है।