Do you know why there is a zig-zag shape in the middle of the blade?

क्या आपको पता है Blade के बिच में ज़िग-ज़ैग आकार क्यों होता है ? अगर नहीं तो पढ़े इसके बारे में

Do you know why there is a zig-zag shape in the middle of the blade?

Do you know why there is a zig-zag shape in the middle of the blade?

अजब-गज़ब : तकनिकी युग के आने से दुनिया में जहां बहुत से बदलाव आए है वहीं वैज्ञानिकों ने काफी तरक्की भी की है। छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी चीज़ो का ऐसा अविष्कार करके दुनिया को बदला है की आज ज़िंदगी आसान हो गयी है। इंसान से आदिमानव काल से अपनी कला को निखारने के लिए बहुत से चीज़े बनाई जिससे हमे काम मेहनत करनी पड़े। जो भी चीज़े वैज्ञानिकों ने बनाई है उसका इस्तेमाल और उसकी बनाने की वजह को भी बखूबी समझ कर उसे बनाया है। कुछ ऐसी ही चीज़ एक और है जिसका इस्तेमाल और उसके बंतर में क्या अलग है इसके पीछे की वजह भी दी है। जी हां, दरअसल आप सभी ब्लेड का इस्तेमाल तो करते ही होंगे लेकिन क्या आपको पता है की ब्लेड के बिच में जो ज़िग-ज़ैक डिज़ाइन सी क्यों बनी होती है? आइए जानते है इसके बारे में। 

ब्लेड का इस्तेमाल दाढ़ी को काटने के लिए होता है 
ब्लेड को सबसे पहले साल 1901 में किंग कैंप जिलेट ने विलियम निकर्सन की मदद से बनाया। जिलेट (Gillette Blade) कंपनी ने ब्लेड का पेटेंट भी ले लिया और फिर इसका 1904 से निर्माण शुरू कर दिया। उन्होंने ही इसे डिज़ाइन किया था। उस दौर में ब्लेड का इस्तेमाल सिर्फ और सिर्फ शेविंग के लिए होता था, ऐसे में इसके बीच खाली जगह और डिजाइन इस तरह से बनाया गया कि ये रेज़र के बोल्ट में ढंग से फिट हो जाए। उस वक्त जिलेट के अलावा कोई भी प्लेयर मार्केट में नहीं था, ऐसे में ये डिज़ाइन उनका ही बनाया हुआ है। 

डिज़ाइन की वजह 
ब्लेड का धंधा जब फायदे का सौदा लगा, तो कई और कंपनियां भी इस क्षेत्र में उतर गईं। उस दौरान शेविंग रेज़र का निर्माण सिर्फ जिलेट ही करता था, ऐसे में कंपनी कोई भी हो, उसे रेजर के मुताबिक ब्लेड का डिज़ाइन वही रखना पड़ा। इस वक्त रोज़ाना 10 लाख से ज्यादा ब्लेड बनाए जाते हैं और रेज़र के भी यूज़ एंड थ्रो डिज़ाइन आने लगे हैं, लेकिन ब्लेड का डिज़ाइन तब से अब तक नहीं बदला।