क्या आप जानते है Washroom, Bathroom और Toilet तीनो में अंतर क्या है ? अगर नहीं तो यह ख़बर जरूर पढ़े
- By Sheena --
- Thursday, 04 May, 2023
Do you know the difference between washroom bathroom toilet restroom and lavatory
Difference Between Washroom, Bathroom,Toilet: आमतौर पर जब किसी ने बाथरूम इस्तेमाल करना होता है तो वह उसे कई शब्दों से बोल्ट है. जैसे कि बाथरूम, वाशरूम, रेस्टरूम और टॉयलेट आदि से। पर असल में इन सभी शब्दों का मतलब अलग होता है जो आज हम आपको बताएंगे कि इनमें से कौन-सा शब्द किस जगह के लिए इस्तेमाल होता है।
No Injections, Just Wear This Painless Patch: अब इंजेक्शन का कोई डर नहीं, इस पैच से शरीर में जाएगी दवाई, देखें ख़बर
बाथरूम (Bathroom)
बाथरूम शब्द सबसे आम है। यह रेसिडेंशियल होता है। बाथरूम में नहाने की सुविधाएं होती है। इसमें बाल्टी, बाथटब, सिंक और टॉयलेट सीट रहती है। हालांकि, ऐसा जरूरी नहीं है कि बाथरूम में टॉयलेट सीट हो, कुछ लोग इसे सेपरेट भी रखते हैं।
वॉशरूम (Washroom)
वॉशरूम में सिंक और टॉयलेट सीट दोनों होते हैं। इसमें आईने को भी जगह दी जा सकती है, लेकिन यहां नहाने और कपड़े बदलने की जगह नहीं होती है। ये अधिकतर मॉल्स, सिनेमा घर, ऑफिस आदि में होते हैं।
रेस्ट रूम (Restroom)
रेस्ट रूम में रेस्ट शब्द सुनकर कुछ लोगों को लगेगा यह आराम करने की कोई जगह है, लेकिन इसका रेस्ट से कोई लेना देना नहीं है। दरअसल, यह अमेरिकन इंग्लिश का शब्द है और इसका मतलब भी वॉशरूम ही है। अमेरिका में वॉशरूम को ही रेस्ट रूम कहा जाता है। वहीं, ब्रिटिश इंग्लिश में वॉशरूम कहा जाता है।
टॉयलेट (Toilet)
टॉयलेट उस जगह को कहते है जहां सिर्फ व्यक्ति शौचालय के लिए ही जाएगा। अगर कहीं टॉयलेट लिखा है, तो इसका मतलब है कि वहां केवल टॉयलेट सीट होगी, हैंडवाश और चेंज करने की सुविधा नहीं।
लैवेटरी (Lavatory)
लैवेटरी उतना ज्यादा प्रचलित शब्द नहीं है। लेकिन फिर भी जान लेते हैं कि इसका मतलब क्या होता है। यह लैटिन भाषा से लिया गया शब्द है। लैटिन के लेवेटोरियम का मतलब वॉश बेसिन या वॉशरूम होता है। धीरे-धीरे इसकी जगह वॉशरूम ने ले ली। इसका मतलब हुआ कि यह भी वॉशरूम ही है।