Bhagavan Ganesh

Bhagavan Ganesh: बुधवार के दिन करें ये उपाय, भगवान गणेश जी का मिलेगा आशीर्वाद

Ganesh35

Bhagavan Ganesh

Bhagavan Ganesh मान्यतानुसार हफ्ते का प्रत्येक दिन अलग-अलग देवताओं को समर्पित है। बुधवार Wednesday के दिन बुद्धि के देवता माने जाने वाले भगवान गणेश Bhagavan Ganesh की पूजा की जाती है।

इसके अलावा ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक इस दिन बुध देव की भी पूजा की जाती है। माना जाता है कि अगर कुंडली में बुध ग्रह अशुभ स्थिति में है तो बुधवार को भगवान गणेश Bhagavan Ganesh  की पूजा Pooja से लाभ मिलता है. ज्योतिष शास्त्र के जानकारों का मानना है कि बुधवार  Wednesday के स्वामी बुध ग्रह, बुद्धि का कारक है. इसके अलावा भगवान गणेश Bhagavan Ganesh  को बुद्धि का देवता माना जाता है। इनकी पूजा से बुद्धि बढ़ती है।

बुधवार के दिन क्यों होती है गणेशजी की पूजा Why is Ganesha worshiped on Wednesday

धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक बुधवार भगवान गणेश Bhagavan Ganesh  को समर्पित है। कहा जाता है कि इस दिन विघ्नहर्ता भगवान गणेश की विधिवत पूजा करने से विघ्न दूर होते हैं। इसके अलावा इनकी पूजा से शिक्षा में आ रही बाधाएं भी दूर होती हैं। माना जाता है कि भगवान गणेश सभी प्रकार के दुखों का नाश करते हैं। इसलिए बुधवार Wednesday का दिन उनकी पूजा के लिए उत्तम माना जाता है।

भगवान गणेश की पूजा विधि  Bhagavan Ganesh pooja vidhi

Bhagavan Ganesh  भगवान गणेश की पूजा के लिए सुबह उठकर नित्य क्रिया से निवृत हो जाएं। इसके बाद स्नान करके पूजा शुरू करनी चाहिए। भगवान गणेश Bhagavan Ganesh  की मूर्ति या तस्वीर के सामने साफ-सुथरे आसन पर बैठ जाएं और उनका ध्यान करें। पूरब या उत्तर दिशा की ओर मुंह करके बैठना शुभ माना गया है। भगवान गणेश Bhagavan Ganesh  की पूजा में धूप, दीप, पुष्प, दूर्वा, रोली, लाल चंदन, कपूर और भोग के लिए मोदक का इस्तेमाल किया जाता है. पूजा के दौरान गणेशजी को सूखे सिंदूर का तिलक लगाना शुभ माना गया है। पूजा के बाद भगवान गणेश Bhagavan Ganesh  की आरती करें।
मंत्र- 'ऊँ एकदन्ताय विद्महे वक्रतुंडाय धीमहि तन्नो बुद्धि प्रचोदयात'

 

यह भी पढ़ें