कारोबार में सफलता पाने के लिए बुधवार को करें ये उपाय, खुल जाएगा किस्मत का द्वार
- By Habib --
- Tuesday, 30 May, 2023
Do these measures on Wednesday to get success in business
Do these measures on Wednesday to get success in business: सनातन धर्म में बुधवार का दिन भगवान श्रीगणेश को समर्पित होता है। इस दिन गजानन, गणपति, लंबोदर, एकदंत, सिद्धिविनायक, विघ्नहर्ता के नामों से जाने वाले देवों के देव महादेव के पुत्र भगवान गणेश की विधि विधान से पूजा-अर्चना की जाती है। कहते हैं कि विघ्नहर्ता भगवान गणेश की पूजा करने से व्यक्ति के जीवन में व्याप्त सभी दुख और संकट दूर हो जाते हैं। साथ ही घर में सुख, समृद्धि और खुशहाली आती है।
इसके अलावा, कुंडली में बुध ग्रह भी मजबूत होता है। मनचाही सफलता पाने के लिए बुधवार के दिन विशेष उपाय भी किए जाते हैं। अगर आप भी करियर और कारोबार में सफलता पाना चाहते हैं, तो बुधवार के दिन ये उपाय जरूर करें।
बुधवार के दिन ये उपाय जरूर करें
* ज्योतिषियों की मानें तो कुंडली में बुध ग्रह कमजोर होने पर शुभ कामों में दिक्कत आती है। आर्थिक तंगी समेत कई अन्य समस्याओं का सामना करना पड़ता है। करियर और कारोबार में मनचाही सफलता पाने के लिए बुधवार के दिन हरी मूंग की दाल का दान करें। इससे कुंडली में बुध ग्रह मजबूत होता है। साथ ही धन की देवी मां लक्ष्मी और गणेश जी की कृपा बनी रहती है।
* अगर आप राहु, केतु और शनि की बाधा से परेशान हैं, तो बुधवार के दिन देवों के देव महादेव को हरी मूंग अर्पित करें। इस दिन ब्रह्म बेला में उठकर स्नान-ध्यान करने के बाद भगवान शिव और गणेश जी की पूजा करें। पूजा के दौरान शिवलिंग पर हरी मूंग चढ़ाएं। इससे अशुभ ग्रहों का प्रभाव क्षीण हो जाता है।
* अगर आप कर्ज से परेशान हैं, तो बुधवार के दिन पूजा के समय ऋणहर्ता गणेश स्तोत्र का पाठ करें। इस स्त्रोत का पाठ करने से भगवान गणेश का आशीर्वाद प्राप्त होता है। उनकी कृपा से आर्थिक समस्या दूर होती है।
* सनातन धर्म में गाय को माता की उपाधि प्राप्त है। धर्म शास्त्रों में निहित है कि चिरकाल में समुद्र मंथन के समय कामधेनु गाय प्रकट हुई थी। कामधेनु गाय, मां पार्वती, लक्ष्मी और मां सरस्वती की स्वरूप हैं। अत: गौ माता की पूजा और सेवा करनी चाहिए। वहीं, कुंडली में बुध ग्रह मजबूत करने के लिए गौ माता को हरी घास खिलाएं। इससे घर में सुख और समृद्धि आती है।
यह भी पढ़ें:
मंगलवार को करें हनुमान जी की उपासना, दूर होंगे सारे संकट
यह भी पढ़ें: