Sheetla Ashtami
BREAKING
चंडीगढ़ में सरकारी छुट्टी का ऐलान; इस दिन बंद रहेंगे सभी सरकारी दफ्तर और इंस्टिट्यूट, प्रशासन ने जारी की अधिसूचना, यहां देखें हिमाचल CM की डिमांड: EVM से न हों चुनाव; सुक्खू बोले- बैलेट पेपर पर चुनाव हों तो शक दूर हो जाये, उधर प्रतिभा सिंह के विचार अलग दिल्ली के बुजुर्गों के लिए बड़ा ऐलान; चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दांव, AAP सरकार से हर महीने मिलेंगे इतने रुपए, जानिए महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले का इस्तीफा; चुनाव में करारी हार के बाद पार्टी में उठापटक, लीडरशिप में केवल 16 सीटें ही आईं लोकसभा में सत्र के पहले दिन ही विपक्ष का हंगामा, VIDEO; सदन की कार्यवाही इस तारीख तक स्थगित, राज्यसभा में भी कार्यवाही रुकी

Sheetla Ashtami: शीतला अष्टमी पर धन व आरोग्यता की प्राप्ति के लिए करें ये उपाय, देखें क्या है खास

Sheetala-Ashtami

Sheetla Ashtami

Sheetla Ashtami हिन्दू पंचांग के अनुसार, प्रत्येक वर्ष चैत्र मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि पर शीतला अष्टमी या बसौड़ा पर्व मनाया जाता है। बता दें कि इस वर्ष यह पर्व कल 15 मार्च 2023, बुधवार के मनाया जाएगा। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, शीतला अष्टमी पर माता शीतला की उपासना करने से और व्रत का पालन करने से व्यक्ति को विशेष लाभ मिलता है और उसे समस्त रोग एवं दोष से मुक्ति मिल जाती है।

स्कंद पुराण में बताया गया है कि ब्रह्मा जी ने सृष्टि को रोगमुक्त और स्वच्छ रखने का कार्य शीतला माता को सौंप दिया था। इसलिए इन्हें स्वच्छता की देवी के रूप में भी पूजा जाता है। ज्योतिष शास्त्र में शीतला अष्टमी के सन्दर्भ में कुछ प्रभावशाली उपाय बताए गए हैं, जिनका पालन करने से व्यक्ति क विशेष लाभ मिलता है और साधक से माता शीतला प्रसन्न होती हैं।

शीतला अष्टमी शुभ मुहूर्त 
कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि प्रारंभ: 14 मार्च 2023, मंगलवार संध्या 06 बजकर 52 मिनट से

कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि समाप्त: 15 मार्च 2023, बुधवार शाम 05 बजकर 15 मिनट पर

शीतला अष्टमी पूजा मुहूर्त: 15 मार्च 2023, सुबह 06 बजकर 12 मिनट से शाम 05 बजकर 15 मिनट तक

शीतला अष्टमी के उपाय 
शीतला अष्टमी के दिन पानी में गंगाजल मिलाकर स्नान करें और ध्यान रखें कि जल शीतल होना चाहिए। इस उपाय के पीछे अध्यात्मिक व वैज्ञानिक दोनों कारण हैं। शीतल जल ग्रीष्म ऋतू का संकेत है और इससे मनुष्य का शरीर कई प्रकार के रोग से दूर रहता है।

ज्योतिष शास्त्र में बताया गया है कि व्यक्ति को शीतला अष्टमी के नया झाड़ू और सूप घर लेकर आना चाहिए। साथ ही इस शुभ दिन पर परिवार के अच्छे स्वास्थ्य और कल्याण के लिए मुख्य द्वार के दोनों ओर दो हल्दी से स्वस्तिक बनाना चाहिए। मान्यता है कि हल्दी का प्रयोग करने से आरोग्यता का आशीर्वाद प्राप्त होता है। साथ ही स्वस्तिक बनाने से माता लक्ष्मी भी प्रसन्न होती हैं।

शीतला अष्टमी के दिन माता शीतला की उपासना विधि-विधान से करें और उन्हें अर्पित किए गए जल से साधक अपनी आंखें दो लें। माना जाता है कि ऐसा करने से आंखों से संबंधित समस्या कम हो जाती है। इसके साथ सुबह या संध्या पूजा के समय ‘ऊँ ह्रीं श्रीं शीतलायै नम:’ मंत्र का जाप कम से कम 108 बार जरूर करें।

यह पढ़ें:

Chaitra Navratri: चैत्र नवरात्रि के प्रथम दिन बन रहा है दुर्लभ संयोग, देखें पूजा व घटस्थापना का समय

यह पढ़ें:

रविवार के दिन इन देवी-देवताओं की पूजा का है विशेष महत्व, देखें क्या है खास