WhatsApp चलाने वाले सावधान: अगर किसी को शेयर किये ये 3 वीडियोज तो खानी पड़ेगी जेल की हवा
Do Not Share These 3 Videos On WhatsApp
Do Not Share These 3 Videos On WhatsApp : सोशल मीडिया की कड़ी में WhatsApp एक ऐसा प्लेटफार्म है जिससे लोग एक बड़े पैमाने पर जुड़े हुए हैं| लोग लगातार व्हाट्सएप पर किसी न किसी को या किसी ग्रुप में कुछ न कुछ शेयर करते रहते हैं| कई बार तो वह यह तक नहीं देखते कि उनकी उंगलियों से कैसी-कैसी चीजें शेयर हो रही हैं| बस उधर से कुछ आया या कोई वीडियो आया, उसे इधर भेज दिया| व्हाट्सएप पर लोगों का इधर से उधर वाला सिलिसला चलता रहता है| लेकिन यह सिलसिला लोगों को बड़ी मुसीबत में भी डाल सकता है| क्या आपको मालूम है कि व्हाट्सएप पर अगर आप इन तीन वीडियोज को शेयर करते हैं तो आपको जेल के चक्कर काटने पड़ सकते हैं। आइये विस्तार से समझते हैं|
गर्भपात से जुड़े वीडियोज
अगर आप गर्भपात की कोई वीडियो, गर्भपात कराने की सलाह देते हुए कोई वीडियो, गर्भपात का फॉर्मूला बताते हुए कोई वीडियो, गर्भपात की दवा लेने की कोई वीडिया व्हाट्सएप (सोशल मीडिया के किसी अन्य प्लेटफार्म पर भी) पर शेयर करते हैं तो आपको जेल की सजा काटनी पड़ सकती है। दरअसल, मेडिकल टर्मिनेशन प्रेग्नेंसी एक्ट 1971 के मुताबिक गर्भपात कराना भारत में कानूनन अपराध है। ऐसे में गलती से अगर किसी को आपने गर्भपात की कोई वीडियो शेयर कर दी तो आपकी आफत है| बतादें कि, लोग लड़के की चाह में बच्चियों का गर्भभात करा देते हैं। ऐसे में सरकार ने गर्भपात करने और कराने वालों के लिए तीन से 7 साल की सजा का प्रावधान किया है।
यह भी पढ़ें - WhatsApp ग्रुप के एडमिन हैं तो ये 5 गलतियां पहुंचाएंगी जेल
चाइल्ड पोर्न वीडियोज
अगर आप चाइल्ड पोर्न वीडियोज यानी 18 साल से कम उम्र के बच्चों के न्यूड वीडियोज या तस्वीरें व्हाट्सएप (सोशल मीडिया के किसी अन्य प्लेटफार्म पर भी) पर शेयर करते हैं तो यह अपराध के दायरे में हैं और ऐसा करने पर आपको जुर्माने के साथ जेल की सजा काटनी पड़ सकती है|
स्टॉक मार्केट की सलाह पर भी जा सकते हैं जेल
बताते हैं कि, अगर आप सर्टिफाइड स्टॉक मार्केट जानकार नहीं हैं, तो आपको किसी को भी ऑनलाइन स्टॉक यानि शेयर खरीदने की सलाह नहीं देनी चाहिए| क्योंकि ऐसा करना सेबी के नियमों का उल्लंघन माना जाता है। इसके साथ ही ऐसे में अगर कोई आपके खिलाफ शिकायत करता है तो आपको जुर्माना भरने के साथ जेल जाना पड़ सकता है।
भारत में WhatsApp के 50 करोड़ से ज्यादा यूजर्स
बतादें कि, व्हाट्सएप के भारत में ही 50 करोड़ से ज्यादा यूजर्स हैं| इसके साथ ही आप व्हाट्सएप की उपयोगिता को इसी से समझ सकते हैं कि अब प्राइवेट और सरकारी दफ्तरों के अधिकतर ऑफिसियल काम भी इसी के जरिये किये जा रहे हैं|
यह भी पढ़ें - WhatsApp पर 24 लाख अकाउंट हुए बंद: कंपनी की बड़ी कार्रवाई, इस लिस्ट में कहीं आप तो नहीं? देख लीजिए