महाकुंभ में सुरक्षा से खिलवाड़ नहीं, इंटेलिजेंस बढाएं, माफिया के गुर्गों पर भी कार्रवाई करें तेज : मुख्यमंत्री योगी
- By Vinod --
- Monday, 23 Dec, 2024
Do not play with security in Maha Kumbh, increase intelligence, speed up action against mafia goons
Do not play with security in Maha Kumbh, increase intelligence, speed up action against mafia goons- प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि महाकुंभ से पहले प्रयागराज में चल रहे सभी टैक्सी, ऑटो, ई-रिक्शा चालकों का पुलिस सत्यापन कराया जाए।
यूपी पुलिस को इंटेलिजेंस को और बेहतर करने तथा भारत सरकार की सुरक्षा एजेंसियों के साथ लगातार संवाद-समन्वय बनाए रखने के निर्देश देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि हाल के समय में प्रयागराज के आस-पास माफियाओं पर बड़ी कार्रवाई हुई है, यह सुनिश्चित किया जाए कि महाकुंभ से पहले उनके गुर्गों पर आवश्यकतानुसार कार्रवाई तेज की जाए।
सोमवार को प्रयागराज में महाकुंभ की तैयारियों की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'सुरक्षित महाकुंभ' की परिकल्पना की है। इसके दृष्टिगत सभी आवश्यक प्रबंध किए जाएं। अब तक जिन 20 हजार पुलिसकर्मियों की तैनाती हुई है, उन सभी का प्रशिक्षण जरूर करा लिया जाए। उन्होंने महाकुंभ में फायर सेफ्टी, घाट सुरक्षा, चिकित्सा सहायता आदि के संबंध में की जा रही व्यवस्थाओं को पुख्ता बनाने के भी निर्देश दिए।
उन्होंने सुरक्षा के दृष्टिगत 'एंटी ड्रोन सिस्टम' की उपलब्धता भी करने के निर्देश दिए। प्रयागराज नगर में जाम के समाधान के लिए पुख्ता कार्ययोजना तैयार करने पर जोर देते हुए उन्होंने कहा कि फुट पेट्रोलिंग बढ़ाने की आवश्यकता है। उन्होंने निर्देश दिए कि यह सुनिश्चित किया जाए कि मेला क्षेत्र में निराश्रित पशुओं का आवागमन न हो।
समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री ने महाकुंभ प्रयागराज की ओर आने जाने सभी मार्गों के नवनिर्माण और सुदृढ़ीकरण के कार्यों के लिए पांच जनवरी अंतिम तारीख तय की। उन्होंने कहा कि महाकुंभ में सर्वाधिक श्रद्धालु सड़क मार्ग से होकर आएंगे। अयोध्या, वाराणसी, लखनऊ और मिर्जापुर की ओर से बड़ी संख्या में लोगों का आगमन होगा। शीर्ष प्राथमिकता के साथ प्रयागराज आने वाले सभी मार्गों के नवनिर्माण और सुदृढ़ीकरण के कार्यों को पूरा कर लिया जाए। इसमें किसी प्रकार की कोताही नहीं होनी चाहिए।
उन्होंने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए हैं कि इन मार्गों पर यदि कहीं भी अतिक्रमण किया गया हो, तो कठोरतापूर्वक कार्रवाई करते हुए उसे हटाया जाए। सेतु निगम के 14 में से 12 सेतुओं का कार्य पूर्ण हो गया है, शेष दो का कार्य 5 जनवरी तक पूरा कर लिया जाए। उन्होंने कहा कि संगम नोज पर ड्रेजिंग के कार्य में और तेजी की अपेक्षा है। 30 दिसंबर तक यह कार्य पूरा कर लिया जाए।
उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि मेला क्षेत्र में जल आपूर्ति के लिए पाइप लाइन बिछाने के कार्य को प्रत्येक दशा में 30 दिसंबर तक पूरा किया जाए। हर सेक्टर में 24×7 शुद्ध जल की आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। सड़कों की मरम्मत, डिवाइडर की साज-सज्जा आदि का कार्य इसी माह के अंत तक पूरा कर लें। अब तक 22 पांटून पुल क्रियाशील हो गए हैं, शेष को भी एक सप्ताह में तैयार करा लिया जाए।
मुख्यमंत्री योगी के एक दिवसीय दौरे के साथ ही प्रयागराज नगर में सूबेदारगंज सेतु पर एक तरफ से आवागमन भी प्रारंभ हो गया। तय समय-सीमा के अनुसार, पुल की एक लेन को 31 दिसंबर और दूसरी लेन को मकर संक्रांति से पहले पूरा किया जाना था। लेकिन, यह काम एक सप्ताह पहले ही पूरा कर दिया गया। सुबेदारगंज पुल के निर्माण में 350 करोड़ रुपये से अधिक खर्च हुए हैं।
उन्होंने कहा कि महाकुंभ विश्व को सनातन भारतीय संस्कृति से साक्षात्कार कराने का सुअवसर है। यह स्वच्छता, सुरक्षा और सुविधा का मानक भी होगा। उन्होंने निर्देश दिया कि महाकुंभ को देखते हुए 7,000 से अधिक बसें लगाई जाएंगी। यहां डेढ़ लाख से अधिक शौचालय स्थापित किए जाएंगे। उन्होंने निर्देश दिया कि 10 हजार कर्मचारियों की तैनाती कर सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखा जाए।