कहीं भूल न जाएं राहुल द्रविड़ का 'गुरू ज्ञान', याद रखने के लिए संजू सैमसन ने अपनाया यह तरीका

कहीं भूल न जाएं राहुल द्रविड़ का 'गुरू ज्ञान', याद रखने के लिए संजू सैमसन ने अपनाया यह तरीका

कहीं भूल न जाएं राहुल द्रविड़ का गुरू ज्ञान

कहीं भूल न जाएं राहुल द्रविड़ का 'गुरू ज्ञान', याद रखने के लिए संजू सैमसन ने अपनाया यह तरीका

नई दिल्ली। राजस्थान रायल्स के कप्तान संजू सैमसन जिस तरह से आइपीएल 15 के इस सीजन में अपने टीम का नेतृत्व कर रहे हैं उसे देखते हुए साफ हो गया है कि टीम प्लेआफ का रास्ता आसानी से पार कर लेगी। इस सीजन में वे न केवल अच्छी कप्ततानी कर रहे हैं बल्कि बल्ले से भी लगातार टीम के लिए योगदान दे रहे हैं। फिलहाल उनके खाते में 10 मैचों में 298 रन हैं जिसमें दो अर्धशतकीय पारी भी शामिल है।लेकिन संजू के इस प्रदर्शन के पीछे जिस शख्स का सबसे बड़ा हाथ है उनको लेकर खुद संजू ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।

एक निजी शो में बातचीत करते हुए संजू सैमसन ने उन तीन-चार सालों का जिक्र किया है जब वे भारतीय लिजेंड राहुल द्रविड़ के नेतृत्व में खेल रहे थे और सीख रहे थे। राहुल द्रविड़ उस दौरान राजस्थान और दिल्ली कैपिटल्स (तब के दिल्ली डेयरडेविल्स) के मेंटार की जिम्मेदारी संभाल रहे थे।

उन्होंने बताया कि उस दौरान राहुल द्रविड़, उन्हें जो भी सलाह देते थे वे अपने नोटबुक में लिख लिया करते थे। उन्होंने कहा कि "मैंने उनके साथ जो तीन-चार साल बिताए, मुझे लगता है कि मैंने उनसे लगभग सब कुछ पूछ लिया। मेरी नोटबुक में अभी भी सब कुछ लिखा हुआ है। उससे बात करने के बाद, मैं अपने कमरे में वापस चला जाता और उन्होंने जो कहा, उसे जल्दी से लिख देता"

दिल्ली डेयरडेविल्स के साथ अपने कार्यकाल के बारे में बात करते हुए सैमसन ने खुलासा किया कि कैसे द्रविड़ ने टीम में युवाओं को प्रेरित किया। उस वक्त टीम में "करुण नायर, श्रेयस अय्यर, मयंक अग्रवाल और ऋषभ पंत मौजूद थे। मुझे याद है कि उन्होंने हम में से 4-5 को फोन किया और हमें बताया "मुझे लगता है कि आप सभी एक दिन भारतीय टीम के लिए खेलेंगे। यह उस टीम के हर युवा खिलाड़ी के लिए बहुत खास था"

आइपीएल के इस सीजन की बात करें तो राजस्थान फिलहाल प्वाइंट्स टेबल में 12 अंकों के साथ तीसरे नंबर पर है। टीम का अगला मुकाबला शनिवार को पंजाब किंग्स के साथ वानखेड़े के मैदान पर होगा।