Do not do this work on Thursday

गुरुवार के दिन भूलकर भी न करें ये काम, देवी मां लक्ष्मी हो जाती हैं नाराज

Maa-luxmi

Do not do this work on Thursday

गुरुवार का दिन जगत के पालनहार भगवान विष्णु को समर्पित होता है। इस दिन विधि विधान से भगवान विष्णु की पूजा-उपासना की जाती है। साथ ही कुंडली में गुरु ग्रह को मजबूत करने हेतु देवगुरु बृहस्पति की भी पूजा की जाती है। महिलाएं गुरुवार का व्रत भी करती हैं।

ज्योतिषियों की मानें तो कुंडली में गुरु मजबूत होने से जातक को जीवन में ऊंचा मुकाम हासिल होता है। विवाहित स्त्रियों को सुख और सौभाग्य की प्राप्ति होती है। वहीं, अविवाहित युवतियों की शादी के योग बनने लगते हैं। ज्योतिष शास्त्र में गुरुवार के दिन कुछ चीजों को करने की मनाही है। अनदेखी करने से धन की देवी मां लक्ष्मी अप्रसन्न हो जाती हैं। अगर आप भी लक्ष्मी नारायण का आशीर्वाद पाना चाहते हैं, तो गुरुवार के दिन भूलकर ये काम न करें। 

न करें ये काम
* ज्योतिष शास्त्र में गुरुवार के दिन नाखून काटने की मनाही है। इसके अलावा, मंगलवार और शनिवार के दिन भी नाखून नहीं काटने चाहिए। इस दिन नाखून काटने से कुंडली में गुरु कमजोर होता है। देवगुरु बृहस्पति सुख, समृद्धि, धन, शांति और सौभाग्य के कारक माने जाते हैं।

* ज्योतिषियों की मानें तो गुरुवार के दिन कपड़े नहीं धोने चाहिए। इससे गुरु कमजोर होता है। इसके लिए गुरुवार के दिन साबुन, शैंपू, डिटर्जेंट और सर्फ का उपयोग न करें। इस दिन बालों में तेल भी न लगाएं।

* ज्योतिष शास्त्रों की मानें तो गुरुवार के दिन सिलाई भी नहीं करनी चाहिए। इससे गुरु कमजोर होता है। गुरु कमजोर होने से घर की आर्थिक स्थिति पर बुरा असर पड़ता है।

* वास्तु शास्त्र के अनुसार पानी में चुटकी भर नमक मिलाकर घर में पोछा लगाने से वास्तु दोष दूर होता है। हालांकि, गुरुवार के दिन घर में पोछा नहीं लगाना चाहिए। इससे ईशान कोण यानी उत्तर पूर्व दिशा कमजोर होता है। अत: गुरुवार के दिन घर में पोछा न लगाएं।

यह पढ़ें:

Aaj Ka Panchang, 14 June 2023: आज योगिनी एकादशी व्रत, जानें आज के मुहूर्त और शुभ योग का समय

यह पढ़ें:

महाकाल मंदिर के गर्भगृह में प्रवेश दो माह रहेगा बंद, देंखे अब कैसे करेंगे भक्त जलाभिषेक