Now Get Their New Certificate : दिव्यांग अब 31 दिसंबर तक बनवा सकते है अपना नया प्रमाण पत्र व यूडीआईडी: अखिल
BREAKING
हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष बडौली पर रेप केस; महिला गवाह ने कैमरे पर कहा- मैंने बडौली को होटल में नहीं देखा, मेरी सहेली दोस्त कहने लायक नहीं नागा साधुओं को नहीं दी जाती मुखाग्नि; फिर कैसे होता है इनका अंतिम संस्कार, जिंदा रहते ही अपना पिंडदान कर देते, महाकुंभ में हुजूम नागा साधु क्यों करते हैं 17 श्रृंगार; मोह-माया छोड़ने के बाद भी नागाओं के लिए ये क्यों जरूरी? कुंभ के बाद क्यों नहीं दिखाई देते? VIDEO अरे गजब! महाकुंभ में कचौड़ी की दुकान 92 लाख की; मेला क्षेत्र की सबसे महंगी दुकान, जमीन सिर्फ इतनी सी, कचौड़ी की एक प्लेट 40 रुपये Aaj Ka Panchang 15 January 2025: आज से शुरू माघ बिहू का पर्व, जानिए शुभ मुहूर्त और पढ़ें दैनिक पंचांग

दिव्यांग अब 31 दिसंबर तक बनवा सकते है अपना नया प्रमाण पत्र व यूडीआईडी: अखिल

Now Get Their New Certificate

दिव्यांग अब 31 दिसंबर तक बनवा सकते है अपना नया प्रमाण पत्र व यूडीआईडी: अखिल

Now Get Their New Certificate : सरकार की योजनाओं का लाभ लेने के लिए दिव्यांग के पास यूडीआईडी होना जरूरी, दिव्यांग यूडीआईडी के लिए वेबसाइट पर कर सकता है ऑनलाइन आवेदन कुरुक्षेत्र (वालिया) अतिरिक्त उपायुक्त अखिल पिलानी ने कहा कि हरियाणा सरकार ने यूनिक डिसेबिलिटी आईडी बनवाने की अंतिम तिथि 31 अगस्त से बढाकर 31 दिसंबर 2022 तक कर दी है। जिन दिव्यांगजनों का दिव्यांगता प्रमाण पत्र तीन साल पुराना है, उनके लिए नया प्रमाण पत्र बनवाना और यूनिक डिसेबिलिटी आईडी (यूडीआईडी) कार्ड बनवाना अनिवार्य किया गया है।


    अतिरिक्त उपायुक्त अखिल पिलानी ने बातचीत करते हुए कहा कि हरियाणा प्रदेश में जिन दिव्यांगजन के दिव्यांगता प्रमाण पत्र तीन साल पुराने हैं, उन्हें नया प्रमाण पत्र बनवाने के लिए कहा गया था। साथ ही सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए यूडीआईडी कार्ड भी 31 अगस्त 2022 तक बनवाना अनिवार्य किया गया था। जिले में जो दिव्यांग अपनी यूडीआईडी नहीं बनवा पाए है, उनके लिए सरकार ने अंतिम तिथि को 31 अगस्त से बढाकर इस वर्ष 31 दिसंबर 2022 तक कर दिया है। इस अंतिम तिथि के बाद जिस दिव्यांजन के पास यूडीआईडी कार्ड नहीं होगा, उसे सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिलेगा। दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनवाने के लिए किसी भी दिव्यांगजन को अब सीधे अस्पताल में जाने की जरूरत नहीं है। वह वेबसाइट स्वालंबनकाड.र्जीओवी.इन पर जाकर डिसेबिलिटी सर्टिफिकेट या यूडीआईडी बनवाने के लिए आवेदन कर सकता है। उसके बाद सिविल सर्जन कार्यालय से आवेदक को अपॉइंटमेंट दी जाएगी। इस व्यवस्था से दिव्यांगजन को बार-बार अस्पताल के चक्कर लगाने से छुटकारा मिला है।