जिला पुलिस कुरुक्षेत्र ने मनाया पुलिस उपस्थिति दिवस ।
BREAKING
हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष बडौली पर रेप केस; महिला गवाह ने कैमरे पर कहा- मैंने बडौली को होटल में नहीं देखा, मेरी सहेली दोस्त कहने लायक नहीं नागा साधुओं को नहीं दी जाती मुखाग्नि; फिर कैसे होता है इनका अंतिम संस्कार, जिंदा रहते ही अपना पिंडदान कर देते, महाकुंभ में हुजूम नागा साधु क्यों करते हैं 17 श्रृंगार; मोह-माया छोड़ने के बाद भी नागाओं के लिए ये क्यों जरूरी? कुंभ के बाद क्यों नहीं दिखाई देते? VIDEO अरे गजब! महाकुंभ में कचौड़ी की दुकान 92 लाख की; मेला क्षेत्र की सबसे महंगी दुकान, जमीन सिर्फ इतनी सी, कचौड़ी की एक प्लेट 40 रुपये Aaj Ka Panchang 15 January 2025: आज से शुरू माघ बिहू का पर्व, जानिए शुभ मुहूर्त और पढ़ें दैनिक पंचांग

जिला पुलिस कुरुक्षेत्र ने मनाया पुलिस उपस्थिति दिवस ।

जिला पुलिस कुरुक्षेत्र ने मनाया पुलिस उपस्थिति दिवस ।

जिला पुलिस कुरुक्षेत्र ने मनाया पुलिस उपस्थिति दिवस ।

पुलिस महानिदेशक हरियाणा के निर्देशानुसार दिनांक 14 मार्च 2022 को जिला पुलिस कुरुक्षेत्र द्वारा पुलिस उपस्थिति दिवस मनाया गया । इस संबंध में जिला कुरुक्षेत्र में 44 स्थानों पर विशेष नाके लगवाए गए। इस बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक कुरूक्षेत्र, डॉ अंशु सिंगला ने बताया कि कुरूक्षेत्र पुलिस द्वारा पुलिस उपस्थिति दिवस के अवसर पर जिला में 44 स्थानों पर नाके लगाकर विशेष नाकाबंदी की गई। इसके साथ-साथ जिला में विशेष कार्यक्रम के तहत करीब 48 पैदल पैट्रोलिंग पार्टियां गश्त पर लगाई गई। यातायात व्यवस्था व दैनिक डयूटियों के अतिरिक्त करीब 250 पुलिस के कर्मचारियो/अधिकारियों को ड्यूटी पर लगाकर आम जनता के बीच पुलिस की उपस्थिति दर्ज करवाई गई।
            जिला पुलिस कुरुक्षेत्र द्वारा पूरे जिले में पुलिस की उपस्थिति दर्ज करवाने के लिए सुबह 9 बजे से सायं 3 बजे तक यातायात व्यवस्था व दैनिक डयूटियों के अतिरिक्त करीब 250 पुलिस के अधिकारी/कर्मचारी पैदल गश्त तथा नाकाबन्दी पर जनता के बीच में मौजूद रहे। जिला कुरूक्षेत्र में मोहन नगर चौंक, पुराना बस अडडा, देवी लाल चौंक, पीपली चौंक,सेक्टर 2/3 कट, इन्द्री चौंक लाडवा, बराड़ा रोड़ शाहबाद, कुम्हार माजरा, टयूकर, अधौया व बस अड्डा पेहवा आदि पर विशेष नाके लगाए गए। इस अवसर पर पुलिस द्वारा जिला की गलियों, मार्किट एरिया व अन्य स्थानों पर अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई। पुलिस अधीक्षक सहित सभी राजपत्रित अधिकारी, सभी प्रबंधक थाना व चौंकी इंचार्ज, 25 चिता राईडर, पीसीआर व स्कूटी आम लोगों के बीच उपस्थित रहे।
पुलिस सदैव आमजन की सेवा में तत्पर है- पुलिस अधीक्षक
            पुलिस अधीक्षक डॉ अंशु सिंगला ने कहा कि पुलिस उपस्थिति दिवस मनाने का मकसद सेवा, सुरक्षा सहयोग के स्लोगन को चरितार्थ करना तथा आम जनता को विश्वास दिलाना है कि पुलिस सदैव आपकी सेवा में तत्पर है। इस बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक कुरुक्षेत्र डॉ अंशु सिंगला ने बताया कि पुलिस उपस्थिति दिवस के दौरान नाकाबंदी व पैट्रोलिंग के माध्यम से संदिग्ध व्यक्तियों पर निगरानी रखना, नशा तस्करी पर रोक लगाना, अवैध असला रखने वाले अपराधियों को पकडना, वाहन चोरी को रोकना व संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की चैकिंग करना मुख्य लक्ष्य है। इसके साथ-साथ भीड भाड वाले स्थानों पर अवैध अतिक्रमण व अवैध पार्किंग को रोकना, स्थानीय अपराधियों की चैकिंग करना व यातायात नियमों की उल्लंघना करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही करना शामिल है।  पुलिस को अपने कार्य को निभाने के लिए आम लोगों के सहयोग की आवश्यकता है। आमजन को यातायात नियमों की पालना करने व सुरक्षित ड्राईविंग करने बारे भी जानकारी देकर जागरुक किया गया ।