जिला पुलिस ने जारी किया स्पेशल नंबर,‌ शिकायत करते ही होगी सुनवाई

30

मोहाली। District police issued special number: जिले के लोगों की मदद के लिए पुलिस ने एक नया नंबर जारी किया है।एसएसपी विवेकेशील सोनी ने शनिवार को नंबर जारी किया। इसके लिए लोगों को 77101 -11901 मिलाना है। जैसे ही इस नंबर पर कॉल जाएगी, उसके बाद पुलिस लोगों की मदद के लिए हाजिर हो जाएगी। एसएसपी विवेकशील सोनी ने कहा कि लोग इस नंबर का पूरा फायदे उठाए।

उन्होंने अधिकारियों को हिदायत दी है कि वह उक्त नंबर चौबीस घंटे खुले रखेंगे। लोगों द्वारा दी जाने वाली शिकायतों का पहल के आधार पर निपटारा किया जाएगा। उन्होंने कहा क‌ि कोई भी अधिकारी शिकायत मिलने के बाद कार्रवाई नहीं करता है, तो उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

याद रहे कि नई एसएसपी ने कुछ दिन पहले ही अपना पदभार संभाल है। इस दौरान उन्होंने एलान किया था कि अब लोगों को थानों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। तय समय में लोगों को आने वाले शिकायतों का निपटारा होगा। भ्रष्टाचार किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।