जिला पुलिस ने 20 घन्टे के अंदर जेल से भागने के आरोपी को किया गिरफ्तार

जिला पुलिस ने 20 घन्टे के अंदर जेल से भागने के आरोपी को किया गिरफ्तार

District Police Arrested the Accused

District Police Arrested the Accused

कुरुक्षेत्र कुलतार: District Police Arrested the Accused: जिला पुलिस कुरुक्षेत्र(District Police Kurukshetra) ने जेल से भागने वाले एक आरोपी को किया गिरफ्तार । अपराध अन्वेषण शाखा-2(Crime Investigation Branch-2) की टीम ने मामले में तत्परता से कार्य(act quickly) करते हुए 20 घन्टे के अन्दर जेल से भागने वाले आरोपी रोहित पाल पुत्र जरनैल सिंह वासी माजरी मौहल्ला शाहबाद जिला कुरुक्षेत्र को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है

जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता नरेश कुमार सागवाल ने बताया कि थाना शहर थानेसर में दी अपनी शिकायत में डीएसपी जेल कुरुक्षेत्र शिवेन्द्र पाल सिंह ने बताया कि जिला जेल कुरुक्षेत्र के ब्लाक नम्बर 03 में गिनती के दौरान चोरी के आरोप में जिला जेल में बंद तीन आरोपी जिनमें रोहित पुत्र जरनैल सिंह वासी माजरी मौहल्ला शाहबाद जिला कुरुक्षेत्र, रजत पुत्र विजय कुमार वासी माजरी मौहल्ला शाहबाद जिला कुरुक्षेत्र और साबर अली पुत्र सलीम वासी रवि कॉलोनी शाहाबाद जिला कुरुक्षेत्र हाजिर नही मिलें । जेल विभाग द्वारा आरोपियों की तलाश की गई लेकिन आरोपियों का कुछ पता नही चला । डीएसपी जेल कुरुक्षेत्र ने बताया कि तीन आरोपी जेल से फरार है गये है । जिनकी शिकायत पर थाना शहर थानेसर में मामला दर्ज करके जांच शुरु की गई । मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक कुरुक्षेत्र श्री सुरेन्द्र सिंह भोरिया ने मामले की जांच अपराध अन्वेषण शाखा-2 को सौंपकर पांच टीमो का गठन किया गया ।

दिनांक 20 मार्च 2023 को अपराध अन्वेषण शाखा-2 प्रभारी निरीक्षक प्रतीक कुमार के मार्ग निर्देश उप निरीक्षक रिषीपाल, सहायक उप निरीक्षक सतनाम सिंह व सुरेन्द्र सिंह की टीम ने मामले मे तत्परता से कार्य करते हुये 20 घन्टे के अन्दर जेल से भागने वाले आरोपी रोहित पाल पुत्र जरनैल सिंह वासी माजरी मौहल्ला को गिरफ्तार कर लिया । आरोपी को कल दिनांक 21 मार्च 2023 को माननीय अदालत में पेश किया जायेगा । आरोपी के बाकी के दो साथियों की तलाश जारी है ।

जानकारी देते हुए अपराध अन्वेषण शाखा-2 प्रभारी निरीक्षक प्रतीक कुमार ने बताया कि आरोपी रोहित पुत्र जरनैल सिंह वासी माजरी मौहल्ला शाहबाद जिला कुरुक्षेत्र को दिनांक 25 नवम्बर 2022 को न्यू बस स्टैन्ड कुरुक्षेत्र से मोटरसाईकिल चोरी करने के आरोप में दिनांक 16 मार्च 2023 को अपराध अन्वेषण शाखा-2 कुरुक्षेत्र द्वारा गिरफ्तार किया गया था । आरोपी रजत पुत्र विजय कुमार वासी माजरी मौहल्ला शाहबाद जिला कुरुक्षेत्र को दिनांक 13 मार्च 2023 को दुकान से चोरी करने के आरोप में दिनांक 16 मार्च 2023 को अपराध अन्वेषण शाखा-1 कुरुक्षेत्र द्वारा गिरफ्तार किया गया था और आरोपी साबर अली पुत्र सलीम वासी रवि कॉलोनी शाहाबाद जिला कुरुक्षेत्र जिस पर चोरी के तीन मामले दर्ज है जिसको दिनांक 28 नवंबर 2022  गांव दामली शाहबाद एक घर से चोरी करने के आरोप मं दिनांक 08 जनवरी 2023 थाना शाहबाद पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया था । तीनो आरोपी जिला जेल कुरुक्षेत्र में बंद थे । दिनांक 19 मार्च 2023 को शाम के समय मौका पाकर जेल से फरार होने में कामयाब हो गये थे ।

यह पढ़ें:

Haryana : विधानसभा अध्यक्ष का सम्मान करना हर सदस्य का परम कर्तव्य : मुख्यमंत्री

Haryana : एचपीएससी की भर्ती प्रक्रिया में सरकार की नहीं होती कोई दखलअंदाजी: मनोहरलाल

Haryana: समाज हित में निरंतर काम कर रही हरियाणा सरकार- मुख्यमंत्री