बुलंदशहर: जिला पंचायत सदस्य की सड़क हादसे में मौत
BREAKING
सरकार ने ग्रुप-सी और डी पदों के लिए कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (सीईटी स्टेज 1 में) नीति, 2022 में संशोधन किया मंत्रिमंडल ने ई-एचआरएमएस 2.0 के माध्यम से मानव संसाधनों के व्यवस्थित प्रबंधन के लिए हरियाणा मानव संसाधन प्रबंधन प्रणाली (प्रशासन) नीति, 2024 नामक मसौदा नीति को मंजूरी दी हरियाणा मंत्रिमंडल ने पटौदी-हेली मंडी और फर्रुखनगर को मध्यम क्षमता वाले क्षेत्रों में अपग्रेड करने को दी मंजूरी हरियाणा मंत्रिमंडल ने नगर एवं ग्राम नियोजन विभाग द्वारा पटौदी-हेली मंडी और फर्रुखनगर, जिला गुरुग्राम के संभावित क्षेत्रों को कम संभावित क्षेत्र से मध्यम संभावित क्षेत्र में संशोधित करने को मंजूरी दी मंत्रिमंडल ने बाह्य विकास शुल्क (ईडीसी) की गणना के लिए इंडेक्सेशन मैकेनिज्म के संशोधन को मंजूरी दी

बुलंदशहर: जिला पंचायत सदस्य की सड़क हादसे में मौत

बुलंदशहर: जिला पंचायत सदस्य की सड़क हादसे में मौत

बुलंदशहर: जिला पंचायत सदस्य की सड़क हादसे में मौत

बुलंदशहर। दानपुर क्षेत्र से चुनाव प्रचार कर घर लौट रहे कार सवारों को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. इसमें सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल वार्ड 43 के जिला पंचायत सदस्य की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गयी.

बुधवार की देर रात जिला पंचायत सदस्य राघवेंद्र सिंह उर्फ ​​बबुआ भैया दो अन्य साथियों के साथ गठबंधन प्रत्याशी के लिए प्रचार कर घर लौट रहे थे. चौकी दौलतपुर क्षेत्र के भीमपुर कांटे पर अज्ञात वाहन ने कार को टक्कर मार दी. हादसे के बाद आरोपित चालक वाहन लेकर फरार हो गया। कार के टकराते ही चीख-पुकार मच गई। राहगीरों ने घायलों को कार से बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने तीनों को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। यहां से डॉक्टरों ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। बताया गया कि रास्ते में जिला पंचायत सदस्य राघवेंद्र सिंह उर्फ ​​बबुआ सिंह की मौत हो गई. बबुआ सिंह भी संपत्तियां खरीदने-बेचने का काम करता था। उन्होंने इस बार वार्ड नंबर 43 से जिला पंचायत का चुनाव जीता था. हादसे से इलाके में मातम का माहौल है. शोक संतप्त परिवार को सांत्वना देने के लिए लोग मृतक के घर उमड़ पड़े।