जिला नगर आयुक्त पंचकूला IAS सचिन गुप्ता ने कालका नगर परिषद के कामों की ली समीक्षा बैठक।
Kalka Municipal Council
बल्क वेस्ट जनरेट करने वालों के अधिक से अधिक चालान किए जाएं।
अधिकारी शहर की एंट्रेंस पर वेलकम गेट लगाना सुनिश्चित करें।
हाउस टैक्स डिफॉल्टर्स की प्रॉपर्टी सील की कार्रवाई शुरू की जाए।
14 दिसंबर, पंचकूला/कालका। Kalka Municipal Council: पंचकूला नगर निगम आयुक्त व जिला नगर आयुक्त पंचकूला आईएएस श्री सचिन गुप्ता की अध्यक्षता में कालका नगर परिषद के कामों की समीक्षा बैठक हुई। बैठक में श्री सचिन गुप्ता ने सबसे पहले अधिकारियों को निर्देश दिए कि जो भी टेंडर बनाए जा रहे हैं उन्हें जल्द से जल्द लगा दिया जाए।
बैठक में आयुक्त ने इसके बाद डोर टू डोर गार्बेज कलेक्शन के बारे में अधिकारियों से पूछा, जिसपर अधिकारियों ने बताया कि डोर टू डोर गार्बेज कलेक्शन समय पर किया जा रहा है।
आयुक्त ने इसके बाद एमआरएफ लैंड को देखने बारे अधिकारियों से पूछा, जिस पर अधिकारियों ने बताया कि लैंड चयनित कर ली गई है और रास्ता बनाने के लिए काम किया जाना है। जिस पर आयुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जल्द रास्ता तैयार किया जाए और से साथ ही बाउंड्री वॉल का एस्टीमेट भी तैयार किया जाए।
बैठक में आयुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि रोड स्वीपिंग का टेंडर सफाई मित्रों की आवश्यकता अनुसार लगाया जाए।
इसके बाद आयुक्त ने अधिकारियों से बल्क वेस्ट जनरेट करने वालों पर की गई करवाई बारे अधिकारियों से पूछा, इस पर अधिकारी ने बताया कि बल्क वेस्ट जनरेट करने वालों के चालान किए जा रहे हैं और कुल 1 लाख 20 हजार रुपए चालान करके रेवेन्यू जनरेट किया गया है। इस पर आयुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिए गए चालान करने की प्रक्रिया में और तेजी लाई जाए।
इसके साथ ही बैठक में आयुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिए गए अधिकारी शहर की एंट्रेंस पर वेलकम गेट बनाए और आयुक्त ने निर्देश देते हुए कहा कि रोड पर कहीं भी, सीएनडी और हार्टिकल्चर वेस्ट नहीं दिखाई देना चाहिए और समय पर सभी मुख्य सड़कों की सफाई सुनिश्चित करें। आयुक्त ने एक्सईएन को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि सभी सड़कों को गड्ढा मुक्त किया जाए।
इसके बाद आयुक्त ने अधिकारियों से सभी शौचायलयों के रिपेयर एंड मेंटेनेंस के बारे में पूछा जिस पर अधिकारियों ने आयुक्त को बताया कि शौचायलयों के रिपेयर एंड मेंटेनेंस का टेंडर लाइव कर दिया गया है।
बैठक में आयुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि जिन हाउस टैक्स डिफॉल्टर्स को नोटिस दिया गया है और इसके बावजूद भी जिन्होंने अपना हाउस टैक्स जमा नहीं कराया ऐसे हाउस टैक्स डिफॉल्टर्स की प्रॉपर्टी सील की कार्रवाई शुरू की जाए। बैठक में ईओ रविंद्र कुहाड़, एक्सईएन अक्षय भारद्वाज, अकाउंटेंट राम गौतम, एमई दर्शन लाल, जेई अजय, आशीष, असिस्टेंट नरबीर मोजूद रहे।
यह पढ़ें: