उत्तर रेलवे द्वारा जिला स्तरीय तैराकी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया
BREAKING
दिल्ली में कैबिनेट मंत्री बनेंगे AAP के 5 नेता; आतिशी के साथ शपथ लेंगे, मंत्रिमंडल में एक नए चेहरे की भी एंट्री, फाइनल लिस्ट देखिए हरियाणा चुनाव के लिए BJP का 'घोषणा पत्र'; नड्डा बोले- हमारे 20 संकल्प, महिलाओं को 2100 हर महीने, अग्निवीरों को सरकारी नौकरी मोदी सरकार के पास संविधान संशोधन के लिए नंबर नहीं, आखिर कैसे पूरा हो पाएगा वन नेशन, वन इलेक्शन का सपना राजकुमार राव की 'स्त्री 2' ने 35वें दिन हॉलीवुड की 'अवतार' को भी दे दी धोबी-पछाड़, गाड़ दिए झंडे अब यूपी के मथुरा में रेल हादसा; वृन्दावन स्टेशन के पास ट्रेन के 25 डिब्बे बेपटरी, पलटकर इधर-उधर बिखरे, रूट बाधित होने से कई ट्रेनें डायवर्ट

उत्तर रेलवे द्वारा जिला स्तरीय तैराकी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया

District Level Swimming Competition

District Level Swimming Competition

District Level Swimming Competition: महाप्रबंधक महोदय के दिशानिर्देशॉनुसार  उत्तर रेलवे भारत स्काउट एवं गाइड, जिला ईकाई आधुनिक रेल डिब्बा कारखाना (MCF) रायबरेली द्वारा दिनाँक 25.08.2024 को MCF के अलकनंदा तरणताल में जिला स्तरीय तैराकी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया l  प्रतियोगिता का आरम्भ स्काउट प्रतिज्ञा के साथ किया गया l स्काउट एवं गाइड के व्यक्तित्व को सुदृढ़ बनाने एवं उनमें जीवन में उपयोगी कला कौशल व सामाजिक अध्ययन के  तहत बाढ़ व बारिश आपदा के प्रबन्धन में  सार्थक  उपयोगिता हेतु कंपटीशन का आयोजन किया गया!इस प्रतियोगिता में  मुख्य अतिथि संस्था के मुख्य जिला आयुक्त श्री कामेश्वर पासवान जी अपनी श्रद्धेय माताजी के साथ उपस्थित हुए l

काफी समय से लंबित इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले कब,बुलबुल, स्काउट, गाइड, गाइडर तथा स्काउटर के उत्साह को देखते हुए मुख्य अतिथि ने भी अपने आप को इस प्रतियोगिता का हिस्सा बनने से रोक नहीं पाए तथा तैराकी प्रतियोगिता में भाग लेकर  भरपूर आनन्द लिया l जिला आयुक्त स्काउट, श्री एन के वर्मा के कुशल मार्गदर्शन व  प्रबंधन से इस प्रतियोगिता का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया l

District Level Swimming Competition

अन्य विशिष्ट अतिथि श्री डी पी मिश्रा उप मुख्य परियोजना प्रबंधक , जिला आयुक्त रोवर श्री एल बी सिंह मौर्य, सहायक जिला आयुक्त श्री राजेश कुमार, श्री अनिल श्रीवास्तव एवं अन्य अतिथियों के साथ साथ सभी अभिभावकों ने भी सभी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया l प्रतियोगिता में लगभग 40 प्रतिभागियो ने हिस्सा लिया l  l 6-10 वर्ष आयु वर्ग कब सेक्शन में आदित्य कुमार प्रथम, ओम गुप्ता द्वितीय तथा जय यादव तृतीय स्थान पर रहे l 6-10 वर्ष आयु वर्ग बुलबुल सेक्शन में ईशानी प्रथम, समृद्धि द्वितीय, आरोही तृतीय,11-17 वर्ष आयु वर्ग स्काउट सेक्शन में अथर्व प्रथम, अक्षित द्वितीय, आदविक तृतीय,11-17 वर्ष आयु वर्ग गाइड सेक्शन में स्वस्तिका वर्मा, हनी चौधरी गाइड लीडर्स में कंचन मौर्य प्रथम, अनिष्का द्वितीय,सोनी कुमारी तृतीय, रोवर एवं लीडर्स में श्याम सुंदर प्रथम,अनुराग द्वितीय, सनी तृतीय व वरिष्ठ प्रतिभागियों में 3 सदस्य 50 वर्ष से अधिक उम्र के श्री डी पी मिश्रा प्रथम, श्री एन के वर्मा द्वितीय तथा श्री कामेश्वर पासवान जी तृतीय स्थान पर रहे l सभी विजेताओं को मुख्य जिला आयुक्त द्वारा पुरस्कृत किया व प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए बधाई दी एवं सभी स्काउट गाइड के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएँ दी व जिला आयुक्त श्री एन के वर्मा ने सभी अधिकारियों, अभिभावकों को उनकी गरिमामय उपस्थिति  और  सभी लीडर्स अन्य विभागों के सहयोग व प्रतियोगिता को सफल बनाने में उनके महत्त्वपूर्ण योगदान के लिए धन्यवाद दिया l

यह भी पढ़ें:

केंद्र सरकार का बड़ा फैसला; लद्दाख में 5 नए जिले बनाने का ऐलान, गृह मंत्री अमित शाह ने जारी किया पोस्ट, PM मोदी का रिएक्शन आया

BJP ने जम्मू-कश्मीर में वापस लिए उम्मीदवार; अब सिर्फ 15 उम्मीदवारों की घोषणा की, पहले 44 कैंडीडेट्स उतारे, कुछ ही देर में फैसला बदला

बड़ी खबर: अयोग्यता के बाद भी विनेश फोगाट को मिल गया गोल्ड मेडल