साहीवाल गायों को पंजाब भर में उत्साहित करने के लिए हर साल होगा राष्ट्रीय पशु नस्ल सुधार मेला : लालजीत सिंह भुल्लर
- By Vinod --
- Wednesday, 01 Mar, 2023
District level milking competition announced
District level milking competition announced- पंजाब के पशु पालन, मत्स्य पालन और डेयरी विकास मंत्री स. लालजीत सिंह भुल्लर ने आज कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली सरकार साहीवाल नस्ल की गायों को पंजाब भर में उत्साहित करेगी जिससे किसानों को आर्थिक पक्ष से मज़बूत किया जा सके। उन्होंने कहा कि इस मकसद के लिए हर साल राष्ट्रीय नस्ल सुधार मेला करवाया जायेगा।
साहीवाल नस्ल का गढ़ माने जाते ज़िला फाजिल्का के गाँव ढींगा वाली (हलका बल्लूआना) में पशु नस्ल प्रदर्शनी और साहीवाल काफ़ रैली के दौरान पशु पालकों को संबोधन करते हुये कहा कि यह गौरव वाली बात है कि ज़िला फाजिल्का को साहीवाल नस्ल सुधार प्रोग्राम के लिए चुना गया है। उन्होंने बताया कि इस प्रोजैक्ट के अंतर्गत सर्वोत्त्म साहीवाल साडों का चयन करके उनके टीके कृत्रिक गर्भादान करने के लिए देश के अन्य राज्यों में भेजे जाते हैं जिससे पशु पालकों की आय के स्रोतों में विस्तार होता है। उन्होंने कहा कि प्रोजैक्ट के अंतर्गत साहीवाल नस्ल की गायों का घर-घर जाकर दुहन करवाया जाता है और जो पशु पालक लगातार अपनी गाय का दुहन करवाता है, उसे दुहन ख़त्म होने पर 1000 रुपए प्रति गाय प्रोत्साहन राशि दी जाती है।
कैबिनेट मंत्री ने ऐलान किया कि विभाग द्वारा तहसील और ज़िला स्तर पर दूध दुहन के मुकाबले फिर शुरू किये जाएंगे और विजेता किसानों को इनाम भी दिए जाएंगे।
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि साहीवाल नस्ल के टीके से पैदा हुए बछड़ों की लगातार काफ़ रैलियाँ करवाई जाती हैं, जहाँ पशु पालकों को उत्साहित करने के लिए सम्मानित किया जाता है। उन्होंने कहा कि बढ़िया दूध उत्पादन वाली साहीवाल गायों के बछड़े पशु पालन विभाग द्वारा 35 से 40 हज़ार रुपए कीमत पर ख़रीदे जाते हैं और इस तरह किसान आर्थिक पक्ष से मज़बूत हो रहे हैं।
गाँव ढींगा वाली में साहीवाल नस्ल की 4000 गायों के लिए गाँव के पशु पालकों की सराहना करते हुये स. लालजीत सिंह भुल्लर ने कहा कि घाटे का सौदा बनती जा रही किसानी को तभी बचाया जा सकता है यदि पशु पालन जैसे सहायक पेशे को अपनाया जाये क्योंकि खेती के बाद पशु पालन ही किसानों के लिए दूसरा आय का बड़ा स्रोत है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार पशु पालकों को बेहतर सहूलतें मुहैया करवाने के लिए विभाग में निरंतर वैटरनरी डाक्टरों की भर्ती कर रही है और पिछले दिनों मुख्यमंत्री भगवंत मान द्वारा विभाग में 315 वैटरनरी अफ़सरों को नियुक्ति पत्र दिए गए हैं।
हलका बल्लूआना के विधायक श्री अमनदीप सिंह गोल्डी मुसाफ़िर ने अपने संबोधन के दौरान कहा कि गाँव ढींगा वाली में चौथी पशु नस्ल प्रदर्शनी और साहीवाल काफ़ रैली करवायी गई है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री स. भगवंत मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार ने पिछले एक साल में हलका बल्लूआना में करोड़ों रुपए के प्रोजैक्ट शुरू किये हैं।
उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों ने हलके के विकास की ओर कोई ध्यान नहीं दिया है परन्तु अब यह सरकार हलके के पिछड़ेपन का दाग़ धोकर रहेगी।
इस मौके पर विधायक ने हलके में बस सर्विस में सुधार करने की माँग रखी जिस पर कैबिनेट मंत्री श्री लालजीत सिंह भुल्लर ने कहा कि इलाके की माँग अनुसार नये पर्मिट जारी किये जाएंगे।
इससे पहले कुलदीप कुमार दीप कम्बोज़ ने भी संबोधन किया।
इस मौके पर डिप्टी कमिश्नर डॉ. सेनू दुग्गल, एस एस पी अवनीत कौर सिद्धू, एस डी एम अकाश बांसल, डिप्टी डायरैक्टर पशु पालन राजीव छाबड़ा, धर्मवीर गोदारा, मनोज कुमार, सुखविन्दर सिंह, अंग्रेज सिंह, बलदेव सिंह, ज्योति प्रकाश, विजय सहारन भी उपस्थित थे।
मंच संचालन डाक्टर केवल अरोड़ा और डाक्टर मनदीप सिंह ने किया।