समग्र शिक्षा अभियान के अन्तर्गत जनपद स्तरीय कैरियर मेला का आयोजन

समग्र शिक्षा अभियान के अन्तर्गत जनपद स्तरीय कैरियर मेला का आयोजन

District level Career Fair Organized

District level Career Fair Organized

District level Career Fair Organized: आज दिनाँक 07.02.2025 को महीयसी महादेवी वर्मा राजकीय बालिका इण्टर कालेज, फतेहगढ़ के प्रांगण में समग्र शिक्षा अभियान के अन्तर्गत जनपद स्तरीय कैरियर मेला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मा० जिलाधिकारी महोदय श्री आशुतोष कुमार द्विवेदी जी, विशिष्ट अतिथि मुख्य विकास अधिकारी महोदय श्री अरविन्द कुमार मिश्र जी, व जिला विकास अधिकारी महोदय श्री श्याम कुमार तिवारी जी., प्राचार्य, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, रजलामई श्री अनुपम अवस्थी जी, प्राचार्य, आई०टी०आई० (कार्यदेशक) श्री बृजेश कुमार जी., प्राचार्य राजकीय पालीटेक्निक श्री दयाचन्द जी. नगर उद्योग व्यापार मण्डल अध्यक्ष श्री सदानन्द शुक्ल जी, कार्यक्रम संयोजक जिला विद्यालय निरीक्षक श्री नरेन्द्र पाल सिंह जी, कार्यक्रम के नोडल श्री सौरभ प्रताप सिंह जी, कार्यक्रम आयोजक श्रीमती दीपिका राजपूत जी, जिला समन्वयक श्री मनेन्द्र मिश्र आदि ने माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिलाधिकारी महोदय, विशिष्ट अतिथि मुख्य विकास अधिकारी महोदय, जिला विकास अधिकारी महोदय का सरस्वती विद्या मंदिर इ० का० फतेहगढ़ की बैण्ड टीम ने जोरदार स्वागत किया व एन०सी०सी० कैडेट्स ने अतिथियों को सलामी दी। जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा अतिथियों को पुष्प व प्रतीक चिन्ह देकर स्वागत किया गया। महीयसी महादेवी वर्मा राजकीय बालिका इण्टर कालेज, फतेहगढ़ की छात्राओं ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की व मदन मोहन कानोडिया बालिका इ०का० फर्रुखाबाद की छात्राओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत कर समा बांध दिया।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये जिलाधिकारी महोदय ने कहा कि छात्र/छात्राओं को कैरियर के नये आयाम प्राप्त करने के लिये यह कार्यक्रम बहुत ही सुन्दर मंच है। जनपद स्तरीय कैरियर मेले में एक साथ कई विभागों के अधिकारियों के द्वारा उन्हें उनके कैरियर चुनने में सहायता प्राप्त होगी। उन्होंने कैरियर मार्गदर्शन की उपयोगिता को समझाया और छात्र/छात्राओं की अभिरुचि अनुसार उन्हें आगे कैरियर मे महत्व को बताया। उन्होंने सभी प्रधानाचार्यों और छात्र/छात्राओं से इसके महत्व को सांझा करने के लिए कहा।

जिला विकास अधिकारी महोदय ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये कहा कि समग्र शिक्षा अभियान के सहयोग से छात्र/छात्राओं के सुनहरे भविष्य निर्माण हेतु कार्यक्रम को कराया जा रहा है। उन्होंने कई उदाहरण देते हुये कहा कि आप जिस क्षेत्र में जाना चाहते हैं वहाँ जाइये, मगर आप अपने क्षेत्र में पूरी निष्ठा, ईमानदारी और मेहनत से लगना होगा, तो निश्चित ही आपको अपने क्षेत्र में सफलता मिलेगी। अपने वक्तव्य में उन्होंने कई महापुरूषों/खिलाड़ियों आदि के उदाहरण देते हुये कहा कि यह जरूरी नहीं कि आप उच्च शिक्षा ही प्राप्त करें, इण्टरमीडिएट और हाईस्कूल के बाद भी कई ऐसे रोजगार है जो आप कर सकते हैं, जैसे आप को खेल में रूचि है तो आप खेल खेले, उसमें भी आप अपना कैरियर बना सकते हैं और यदि आपकी रूचि पढ़ाई में है तो आप पढ़ाई करें, जिससे आप आई०ए०एस, पी०सी०एस०, चिकित्सक आदि बन सकते हैं। समस्त विभागों के अधिकारियों द्वारा कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये अपने-अपने क्षेत्र/विभाग के बारे में छात्र/छात्राओं को महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की गयी। नगर उद्यो। व्यापार मण्डल अध्यक्ष ने छात्र/छात्राओं को व्यापार करने के सम्बन्ध में महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की। जिला विद्यालय निरीक्षक ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये कहा कि नई शिक्षा योजना के तहत छात्र/छात्रायें कई प्रकार के कैरियर को चुन सकते हैं तथा आप जिस क्षेत्र में जाना चाहते हैं जा सकते हैं। उन्होंने प्रतिभागी विद्यालयों के प्रधनाचार्य व छात्र/छात्राओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम आयोजक / प्रधानाचार्या महीयसी महादेवी वर्मा राजकीय बालिका इण्टर कालेज, फतेहगढ़ ने धन्यवाद ज्ञापित, करते हुये कार्यक्रम के समापन की घोषणा की।