डिस्ट्रिक क्राइम सैल पुलिस ने ब्लाइंड मर्डर को सुलझाया।

डिस्ट्रिक क्राइम सैल पुलिस ने ब्लाइंड मर्डर को सुलझाया।

District Crime cell Police Solved the Blind Murder

District Crime cell Police Solved the Blind Murder

पुलिस ने सिर पर भारी पत्थर से वार कर मौत के घाट उतारने वाले आरोपी को अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन से काबू किया।

आरोपी के कब्जे से मृतक की खून से सनी टी-शर्ट और ट्राउजर बरामद हुई।

रंजीत शम्मी चंडीगढ़। District Crime cell Police Solved the Blind Murder: यूटी पुलिस का अहम विभाग माने जाने वाले डिस्ट्रिक क्राइम सैल के इंचार्ज इंस्पेक्टर जसपाल सिंह भुल्लर की टीम ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए ब्लाइंड मर्डर को सुलझाते हुए आरोपी को हरियाणा के जिला अंबाला कैंट के रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया है। जिसकी पहचान अंबाला के रहने वाले 20 वर्षीय रोहित उर्फ रॉकी के रूप में हुई है।जानकारी के अनुसार डिस्ट्रिक्ट क्राइम सैल पुलिस को 23 अप्रैल को गुप्त सूचना मिली थी कि हत्या के मामले का आरोपी अम्बाला कैंट में सक्रिय है। मामले की सूचना पाते ही चंडीगढ़ पुलिस के आला अधिकारियों के दिशा निर्देशों के चलते डिस्ट्रिक्ट क्राइम सैल के इंचार्ज इंस्पेक्टर जसपाल सिंह भुल्लर की टीम ने आरोपी को रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया।

चंडीगढ़ पुलिस ब्लाइंड मर्डर सुलझाने वाली टीम को करेगी सम्मानित

यूटी पुलिस के आला अधिकारी जल्द ही थाना 39 क्षेत्र एरिया के अंतर्गत सैक्टर 54 सरकारी स्कूल के पास हुए मर्डर के मामले में पुलिस की पूरी टीम को सम्मानित करेगी। ताकि उनका हौसला और बुलंद हो।और अपराधियों पर नकेल कस सके।

District Crime cell Police Solved the Blind Murder

क्या था मामला

जानकारी के मुताबिक एसएसपी कंवरदीप कौर ने वीरवार को पुलिस मुख्यालय सेक्टर 9 में हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया कि 14 अप्रैल को लगभग 7 बजकर 20 मिनट का समय था।जब सैक्टर 54 स्थित सरकारी स्कूल कच्चा रास्ते के पास एक युवक का खून से लथपथ शव पड़ा था। शव की जांच की तो सिर (दाहिनी ओर),गले और छाती पर चोट के निशान थे। जिसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई थी। मामले की सूचना पाते ही चंडीगढ़ पुलिस की टीमें मौके पर पहुंची थीं।और अपनी जांच पड़ताल शुरू कर दी थी। पुलिस के अनुसार घटना वाले दिन इन्होंने वही पर शराब पी। शराब पीने के बाद किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था। झगड़ा इतना बढ़ गया कि आरोपी रोहित ने संदीप के सिर पर पत्थर से वार किया।और उसकी मौत हो गई थी। आरोपी मौके से फरार हो गया था। मृतक की बॉडी पर ना तो उसकी शर्ट और ना ही उसका ट्राउजर था।लेकिन इस मामले की सफलता और काफी मस्कत करने के बाद यूटी पुलिस की डिस्ट्रिक्ट क्राइम सैल के सफतला हासिल हुई। पुलिस को मामले में जैसे जैसे सूचना इस संबंध में मिलती रही पुलिस चंडीगढ़, मोहाली, अंबाला रेलवे स्टेशन, अंबाला की गलियों/दुकानों आदि पर घटना से पहले और बाद की लगभग 700/750 सीसीटीवी फुटेज खंगाली गई है।आरोपियों की तलाश चंडीगढ़, मोहाली, रेलवे स्टेशन अंबाला कैंट में की गई है।आरोपी की तस्वीर मिलने के बाद उसे स्थानीय पुलिस अंबाला, सीआईए-2,आरपीएफ और जीआरपी तथा 3500/4000 आम लोगों को दिखाया गया। घटना से पहले सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की गई और पता चला कि आरोपी मृतक संदीप के साथ अंबाला कैंट की गलियों में घूमता हुआ दिखाई दिया था। जांच के दौरान आरोपी ने खुलासा किया कि घटना के बाद आरोपी घटनास्थल से पैदल ही अंबाला (एचआर) गया और एक होटल से ढाबा से एयरपोर्ट रोड से बन्नूड से शंभू बैरियर होते हुए अंबाला शहर पहुंचा।वह मृतक संदीप के साथ ऑटो से चंडीगढ़ आया था।