हरियाणा के चार जिलों में जिला परिषद व ब्लाक समिति चुनाव आज
District Council and Block Committee Elections
प्रदेश की सभी जिला परिषदों का 27 नवंबर को घोषित होगा परिणाम
चंडीगढ़। District Council and Block Committee Elections: हरियाणा के चार जिलों में पंचायती राज संस्थाओं(Panchayati Raj Institutions) के लिए मंगलवार को चुनाव होंगे। राज्य के फरीदाबाद, पलवल, हिसार और फतेहाबाद में जिला परिषद(District Council) और ब्लाक समिति सदस्यों(block committee members) के लिए मतदान सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक होगा।
तीसरे और अंतिम दौर के इन जिलों में 25 नवंबर को पंच-सरपंचों(panch-sarpanchs) का चुनाव होना है। इसके बाद 27 नवंबर को सभी 22 जिला परिषदों और 143 ब्लाक समितियों के परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे। जिला परिषद के 78 सदस्यों और पंचायत समिति के 559 सदस्यों के लिए चुनाव होना है।
22 लाख से अधिक मतदाता मताधिकार का प्रयोग करेंगे
मंगलवार को 22 लाख से अधिक मतदाता मताधिकार का प्रयोग करेंगे। चारों जिलों में कुल 615 संवेदनशील और 781 अतिसंवेदनशील बूथ चिन्हित किए गए हैं जहां अतिरिक्त पुलिस कर्मचारियों की तैनाती रहेगी। हिसार में 265 संवेदनशील और 360 अतिसंवेदनशील, पलवल में 211 संवेदनशील और 295 अतिसंवेदनशील, फरीदाबाद में 84 संवेदनशील और 84 अति संवेदनशील तथा फतेहाबाद में 55 संवेदनशील और 42 बूथ अतिसंवेदनशील हैं।
जिला परिषद सदस्य बनने के लिए 581 प्रत्याशी मैदान में हैं, जबकि ब्लाक समिति सदस्य बनने के लिए 2208 प्रत्याशी ताल ठोक रहे हैं। राज्य चुनाव आयुक्त धनपत सिंह ने सोमवार को बताया कि शांतिपूर्वक और निष्पक्ष चुनाव के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। सभी संबंधित जिला उपायुक्तों, पुलिस अधीक्षकों तथा पर्यवेक्षकों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं। मतदाताओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए सभी पोलिंग बूथ पर पीने के पानी, बिजली व दिव्यांगों के लिए व्हील चेयर की व्यवस्था करवाई गई है।
यह पढ़ें:
यह पढ़ें: