जिलाधीश श्री महावीर कौशिक ने 19 जून को होने वाले नगर परिषद कालका आम चुनाव 2022 के लिये विभिन्न मतदान केंद्रों पर 10 सेक्टर अधिकारी किये नियुक्त

जिलाधीश श्री महावीर कौशिक ने 19 जून को होने वाले नगर परिषद कालका आम चुनाव 2022 के लिये विभिन्न मतदान केंद्रों पर 10 सेक्टर अधिकारी किये नियुक्त

जिलाधीश श्री महावीर कौशिक ने 19 जून को होने वाले नगर परिषद कालका आम चुनाव 2022 के लिये विभिन्न मतदान

जिलाधीश श्री महावीर कौशिक ने 19 जून को होने वाले नगर परिषद कालका आम चुनाव 2022 के लिये विभिन्न मतदान

पंचकूला, 16 जून-     जिलाधीश श्री महावीर कौशिक ने 19 जून को होने वाले नगर परिषद कालका आम चुनाव 2022 को सुचारू रूप से शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न करवाने के लिए विभिन्न मतदान केंद्रों पर 10 सेक्टर अधिकारी नियुक्त किए हैं। 
जिलाधीश द्वारा जारी आदेशों के अनुसार तहसीलदार रायपुररानी वीरेंद्र गिल को राजकीय प्राइमरी स्कूल खेड़ा सीताराम, नगर परिषद कार्यालय कालका, सिख गर्ल्स प्राइमरी स्कूल कालका, बाल भवन कालका व जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के एसडीओ कार्यालय में स्थापित मतदान केंद्र के लिए सेक्टर अधिकारी नियुक्त किया गया है। 
इसी प्रकार प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड पंचकूला के क्षेत्रीय अधिकारी वीरेंद्र पूनिया को राजकीय प्राइमरी स्कूल टिपरा, राजकीय सीनियर स्कूल बिटना, आईटीआई बिटना तथा जेपी गुरुकुल स्कूल पिंजोर के लिए, डीएफओ पिंजोर भूपेंद्र राघव को राजकीय प्राइमरी स्कूल धरमपुर, वन अधिकारी कार्यालय पिंजौर फॉरेस्ट कंपलेक्स तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक मॉडल स्कूल पिंजोर के लिए, एएससीओ पंचकूला राहुल बरकोडिया को राजकीय माध्यमिक विद्यालय भोगपुर, राजकीय प्राइमरी स्कूल इस्लामनगर, राजकीय प्राइमरी स्कूल भगवानपुर, राजकीय प्राइमरी स्कूल रायपुर तथा अरावली इंटरनेशनल स्कूल के लिए और जिला बाल कल्याण अधिकारी भगत सिंह  को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रजीपुर, राजकीय मिडिल स्कूल रामपुर सिउड़ी, राजकीय मॉडल स्कूल नंबर 2 लेबर कॉलोनी रामपुर सिउड़ी, राजकीय मॉडल स्कूल सूरजपुर, राजकीय प्राथमिक स्कूल मानकपुर देवीलाल तथा राजकीय मॉडल स्कूल फिरोजपुर में स्थापित मतदान केंद्रों के लिए सेक्टर अधिकारी नियुक्त किया गया है।
जारी आदेशों के अनुसार कार्यकारी अभियंता जिला बागवानी अधिकारी पंचकूला अशोक कौशिक को राजकीय प्राइमरी स्कूल लोहगढ़, राजकीय प्राइमरी स्कूल वसुदेवपुरा, राजकीय माध्यमिक स्कूल मानकपुर नानकचंद, राजकीय माध्यमिक विद्यालय सुखोमाजरी, जिला राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बसावल, राजकीय मॉडल स्कूल माजरी जट्टा, राजकीय प्राथमिक स्कूल धमाला में स्थित मतदान केंद्र के लिए सेक्टर अधिकारी नियुक्त किया गया है। 
जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के कार्यकारी अभियंता विकास लाठर को सैनी धर्मशाला मेन रोड पिंजोर, राजकीय प्राइमरी स्कूल रथपुर, रैन बसेरा पिंजोर, जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग कार्यालय रथपुर, सामुदायिक केंद्र नगर परिषद कालका रथपुर के लिए,  हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण डिवीजन नंबर दो के कार्यकारी अभियंता एनके पायल को खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय पिंजौर, राजकीय महाविद्यालय कालका, राजकीय प्राइमरी स्कूल टागरा साहू (हकीमपुर), राजकीय प्राथमिक स्कूल माजरा मेहताब तथा राजकीय प्राइमरी स्कूल टागरा कलीराम ईस्ट पार्ट के लिए,  जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक नीरज शर्मा को रेलवे रेस्ट हाउस कालका, रेलवे रेस्ट हाउस कालका म्यूजियम के पीछे, एनआर इंस्टीट्यूट कालका उत्तर रेलवे, रेलवे कम्युनिटी हॉल कालका, कम्युनिटी सेंटर कालका अंबेडकर भवन, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कालका, ट्रेजरी कार्यालय तहसील कालका रेलवे रोड के लिए जबकि जिला समाज कल्याण अधिकारी विशाल सैनी को राजकीय प्राथमिक स्कूल गुमथला में स्थापित मतदान केन्द्र के लिए सेक्टर अधिकारी नियुक्त किया गया है। 
जिलाधीश द्वारा जारी आदेशों के अनुसार  लोक निर्माण विभाग (भवन एवं सड़कें) के कार्यकारी अभियंता गौरव जैन, हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड के उपमण्डल अभियंता हेमंत शर्मा तथा हरियाणा लोक निर्माण विभाग के उपमण्डल अभियंता राकेश चैहान को आरक्षित सेक्टर अधिकारी नियुक्त किया गया है।