ग्रेटर नोएडा में पुलिस मुठभेड़ में घायल जिला बदर बदमाश, हत्या समेत कई धाराओं में दर्ज हैं केस
Miscreant Injured in Police Encounter
Miscreant Injured in Police Encounter: ग्रेटर नोएडा में पुलिस और एक जिला बदर चल रहे एक बदमाश में मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ में बदमाश के पैर में गोली लगी, जिसके बाद उसे पकड़ लिया गया. पकड़े गए बदमाश के ऊपर लूट और हत्या जैसे गंभीर मामले चल रहे हैं. बदमाश के पास से पुलिस ने एक तमंचा, जिंदा कारतूस और एक कार भी बरामद की है. घायल बदमाश को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस बदमाश की अपराधिक मामलों को खंगालने में जुट गई है. बता दें कि मामला ग्रेटर नोएडा के इकोटेक फर्स्ट थाना क्षेत्र का है.
पुलिस ने ऐसे मारी गोली (Police shot like this)
बता दें कि यह बदमाश चेकिंग के दौरान पुलिस को चकमा देकर भागने की कोशिश कर रहा था लेकिन वह धरा गया. दरअसल, हुआ ये कि सिरसा गोल चक्कर के पास गाड़ियों की चेकिंग की जा रही थी. इस दौरान हरियाणा नंबर की एक कार को पुलिस ने रोकने की कोशिश की लेकिन उसने कार को भगा ले गया. इसके बाद पुलिस भी उसके पीछे भागी. इस दौरान इस बदमाश की की कार पेड़ से टकरा गई.
लूट, हत्या जैसे कई गंभीर मामले दर्ज (Many serious cases like robbery, murder were registered)
पेड़ से टकराने के बाद वह बदमाश कार से उतरा और पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. इसके बाद पुलिस ने भी अपनी रक्षा करते हुए उस गोलियां चलाईं. इस दौरान उस बदमाश के पैर में गोली लग गई. वह घायल हो गया. जानकारी के मुताबिक पुलिस की गोली लगने से घायल बदमाश का नाम टिंकू है. वह जेवर का रहने वाला है. वह पिछले कुछ महीनों से जिला बदर चल रहा था. उसके ऊपर लूट, हत्या सहित कई गंभीर मामले दर्ज हैं.
यह पढ़ें:
खौफनाक! 75 साल के बुजुर्ग किसान की लाठी डंडे से पीट-पीटकर हत्या, फिर चढ़ा दिया ट्रैक्टर
मधुमिता शुक्ला हत्याकांड में दोषी अमरमणि-मधुमणि होंगे रिहा, 20 साल बाद जेल से आएंगे बाहर
अपराधियों के लिए काल साबित हो रहा 'ऑपरेशन त्रिनेत्र', अब तक लगाए गए 3.50 लाख CCTV कैमरे