distribution of kheer prasad: वार्षिक भण्डारे में किया खीर प्रसाद का वितरण
distribution of kheer prasad: वार्षिक भण्डारे में किया खीर प्रसाद का वितरण
निस्वार्थ भाव से की गई मानव सेवा ही है सबसे उच्च सेवा- हरीश
यमुनानगर, 4 जनवरी (आर. के. जैन): distribution of kheer prasad: वॉकर वैलफेयर एसो. तत्वधान में ओ. पी. जिन्दल पार्क में वार्षिक भण्डारे का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पी. एल. अरोड़ा ने की तथा संचालन हरीश कुमार ने किया। कार्यक्रम के दौरान एसो. के सदस्यों के द्वारा मिष्ठान वितरण किया गया और भगवान से सभी के लिये सुख, शांति, समृद्धि, साधना, संस्कार आदि के लिये कामना की गई। हरीश कुमार ने कहा कि इस प्रकार के समाज सेवा कार्य किया जाना हर प्रकार से शुभ सिद्ध होता है, क्योंकि इस प्रकार से जरुरतमंद व्यक्ति तक अन्न का दाना पहुँचाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि हर धर्म में निस्वार्थ भाव से मानव सेवा को ही सबसे उच्च सेवा कहा गया है और समाज में बहुत से ऐसे लोग है जिन्हें दो वक्त रोटी भी नसीब नहीं हो पाती है, ऐसे में लंगर-भण्डारों का महत्व और भी बढ़ जाता है। उन्होंने आगे बताया कि कार्यक्रम के दौरान सभी के लिये खीर का प्रसाद बनाया गया, जिसकों लगभग 300 लोगों ने ग्रहण किया। उन्होंने आगे बताया कि एसो. के द्वारा इस प्रकार के लंगर-भण्डारें को नियमित रूप से अयोजित किये जा रहे है, जिससे कि अधिक से अधिक लोगों की सेवा हो सके। इस अवसर पर आर. सी. गोयल, डी. एस. कालिया, रौशनलाल वर्मा, विनोद कुमार, सुरेन्द्र सूरी, एस. पी. सचदेवा, मिथलेश पुरी, कशमीरी लाल, रमेश अहूजा, सतीश सेठी, केवल लूथरा व राज कुमार आदि सदस्यों ने सहयोग किया।