गर्मी से परेशान दरोगा जी रिश्वत में मांग बैठे Refrigerator, वीडियो हुआ वायरल तो बैठ गई जांच
दरोगा जी रिश्वत में मांग बैठे रेफ्रिजरेटर
लखीमपुर खीरी: पुलिस का काम आम जनता की रखवाली करना है. परेशानी में उनकी मदद करना है, लेकिन उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में पुलिस का एक अलग ही चेहरा सामने आया है. यहां एक दरोगा ने केस में धारा बदलने के लिए पीड़ित से फ्रिज की डिमांड कर डाली. जिसके बाद गरीब पीड़ित ने पैसे ना होने के बावजूद भी किस्तों पर लेकर फ्रिज (Refrigerator) एलआरपी चौकी पहुंचा दी. वहीं जैसे ही फ्रिज (Refrigerator) चौकी पहुंची तो किसी ने इसका वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. जिसके बाद पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया.
मामले में संज्ञान लेते हुए आला अधिकारियों ने चौकी इंचार्ज चेतन तोमर को फौरन चौकी से हटाकर मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं. दरोगा चेतन तोमर इस पहले भी विवादों में घिर चुके हैं कार पर ठाकुरवाद का स्टीकर लगाने के मामले में वो काफी सुर्खियों में रहे थे. जिसके बाद उनकी काफी अलोचना भी हुई थी.
लड़ाई के मामले में दर्ज हुआ था मामला (The case was registered in the matter of fight)
ये पूरा मामला लखीमपुर खीरी के एलआरपी पुलिस चौकी का है. दरअसल ये पूरा मामला दो पड़ोसियों के विवाद का है. होमगार्ड में तैनात नितिन वर्मा के रिश्तेदारों का अपने पड़ोस में रहने वाले राजेंद्र विश्वकर्मा से किसी बात पर कहासुनी हो गई. दोनों के बीच कहासुनी इतनी बढ़ गई कि वो झगड़ा सीधा मारपीट में बदल गया. लड़ाई के बाद राजेंद्र विश्वकर्मा ने इसकी लिखित शिकायत पुलिस थाने में कर दी. नितिन वर्मा का आरोप है कि ठीक उसी दिन रात को वो भी थाने में शिकायत करने पहुंचे थे, लेकिन उसका केस नहीं दर्ज किया गया. बता दें कि राजेंद्र की शिकायत पर पुलिस ने नितिन के खिलाफ 427, 147, 307, 452, 504,506 सहित अन्य कई धारा लगाकर मुकदमा दर्ज किया गया था.
‘पैसे नहीं हैं तो फाइनेंस करा लें’ ('If you don't have money, get it financed')
हालांकि नितिन ने इस मामले में पुलिस अधिक्षक से मिलकर पूरी बात उन्हे बताई और उसकी तहरीर के मामले में जांच के आदेश दिए गए लेकिन उसकी सुनवाई नहीं हुई. काफी मशक्कत के 15 दिन बाद सीओ सिटी के आदेश पर केस दर्ज हुआ, और एलआरपी चौकी दरोगा चेतन तोमर ने उसे थाने बुलाया. दरोगा ने नितिन के खिलाफ लगी धाराओं को हटाने के लिए रिश्वत के रूप में एक फाइव स्टार फ्रिज (Refrigerator) की डिमांड कर दी.
धन का अभाव होने के चलते पीड़ित ने कहा कि फ्रिज (Refrigerator) खरीदने के उसके पास पैसे नहीं हैं. जिस पर दरोगा ने कहा कि होमगार्ड हो तुमको नौकरी करना सीखा देंगे. इस बात के बाद पैसे ना होते हुए भी नितिन वर्मा ने फ्रिज को फाइनेंस करा कर पुलिस चौकी भिजवा दी. जिसका वीडियो वहां मौजूद किसी शख्स ने बना लिया और वायरल कर दिया.
यह पढ़ें: