मूलभूत सुविधाओं को लेकर परेशान किशनगढ़ गांव वासियों ने गवर्नर हाउस घेरने की की कोशिश
मूलभूत सुविधाओं को लेकर परेशान किशनगढ़ गांव वासियों ने गवर्नर हाउस घेरने की की कोशिश
मनीमाजरा।
पिछले 2 साल से मूलभूत सुविधाओं को तरस रहे किशनगढ़ गांव वासियों ने मजबूर होकर वीरवार शाम को गवर्नर हाउस तक पहुंच कर धरना प्रदर्शन करने का प्रयास किया हालांकि पुलिस ने 200 के करीब इन गांव वासियों को जिनमें बहुत सारी औरतें भी थी किशनगढ़ पुल के पास ही गदर हाउस के रास्ते में रोक लिया। डीएसपी एसपीएस संधि के नेतृत्व में मणिमाजरा आईटी पार्क के थाना प्रभारी जसपाल सिंह ने इन गांव वासियों को यहीं पुल के ऊपर रोक कर उनकी समस्या पूछे और उसके बाद मौके पर नगर निगम के जन स्वास्थ्य विभाग के एसडीओ जोगिंदर सिंह और एक्सईएन को मौके पर बुलाया और गांव वासियों समस्याओं को रूबरू कराया। इस मौके पर मौजूद गांव के पूर्व सरपंच कमल कुमार पंच कुलदीप सिंह राजेंद्र राजेंद्र सिंह सोनी विनोद कुमार लेफ्टटी, संजीव विजय और रिंकू लुबाना अरविंदर लवली और हरचरण सिंह आदि ने बताया कि पिछले 2 साल से उनके गांव की बीचो बीच की सड़क टूटी पाइप लाइन डालने के बाद उबड़ खाबड़ होकर पड़ी है जिसको ठीक नहीं किया जा रहा है, इन लोगों का कहना है कि इस सड़क पर पिछले 1 साल पहले सी ब्रीज और रेन वाटर की पाइप डाली गई है लेकिन उसको बाद इसकी सुध किसी ने नहीं मिलेगी वही गांव वासियों का कहना है कि गांव की आबादी 25 से 30,000 तक हो गई है और इतनी आबादी को अभी भी दो टुकड़ों से ही पानी सप्लाई किया जा रहा है जबकि एक ट्यूबेल आरएन 19 नगर निगम ने बनाकर तैयार करा हुआ है लेकिन उसकी सप्लाई गांव को नहीं दी जा रही है जिसकी वजह से गांव में पानी पूरा मिल ही नहीं रहा है। इसके साथ ही इन लोगों का कहना है कि बिजली विभाग में गांव में ने तीन ट्रांसफार्मर लगाने की मंजूरी पास करा रखी है लेकिन अभी तक एक भी ट्रांसफार्मर नहीं लगा जिसकी वजह से बिजली की भी बहुत किल्लत गांव में करती है। अच्छा वही मौके पर मौजूद नगर निगम के अधिकारियों कहां है कि सोमवार को नगर निगम के चीफ इंजीनियर से गांव वासियों की मीटिंग करवा कर गांव में जन सुविधा जल्द उपलब्ध कराने का प्रयास करें