राम दरबार में आए प्रॉपर्टी टैक्स के नोटिस को लेकर चर्चा की गई
राम दरबार में आए प्रॉपर्टी टैक्स के नोटिस को लेकर चर्चा की गई
आज राम दरबार कॉलोनी फेज 2 और फेस वन के बुद्धिजीवी लोगों के साथ राम दरबार में जो प्रॉपर्टी टैक्स के नोटिस आए हैं उसको लेकर चर्चा की गई सभी ने लोगों ने अपने अपने विचार और सुझाव दिए कि जो यह नोटिस है यह वापस होने चाहिए इसके लिए हमें चाहे धरना प्रदर्शन करना पड़े और विरोध प्रदर्शन करना चंडीगढ़ के सभी गांव और कॉलोनी के लोगों से भी बात करके इन टैक्सों को वापस करवाने की बात की जाएगी और जो हाउसिंग बोर्ड स्टेट ऑफिस सभी टैनामेंट्स की हाउसेस चीप हाउस इस मालिकाना हक दिया जाए और टैक्स को वापस लिया जाए तो फिर जो टैक्स लगाया गया है जो टैक्स 2013से लगाया गया जबकि 2017 तक तो नोटिफिकेशन मे कहा गया हे की कालोनी गांव मै टैक्स नहीं लगेगा अब पेनल्टी लगा कर हजारों रूपए टैक्स के रूप मे लोगो बोझ लाद दिया टैक्स वापिस लेना होगा चर्चा मे शामिल कमलेश बनारसी दास पूर्व महापौर और मुख्य नेता और कॉलोनी निवासी शामिल थे सभी ने अपना समर्थन दिया,