Discrepancy in Licensed Weapon Data in Delhi Increases Challenges in Electoral Process

दिल्ली में लाइसेंसी हथियारों के आंकड़ों में भेद, चुनावी प्रक्रिया में बढ़ी मुश्किलें!

Discrepancy in Licensed Weapon Data in Delhi Increases Challenges in Electoral Process

Discrepancy in Licensed Weapon Data in Delhi Increases Challenges in Electoral Process

नई दिल्ली, 20 जनवरी: Discrepancy in Licensed Weapons Data Hampers Delhi Election Process: राजधानी दिल्ली में चुनाव की घोषणा के साथ लाइसेंसी हथियारों को थाने में जमा करने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, लेकिन दिल्ली पुलिस के विभिन्न थानों की पुलिस को लाइसेंसी हथियारों की संख्या की जानकारी नहीं है। लाइसेंसिंग विभाग और थानों की पुलिस के आंकड़े मेल नहीं खाने पर इस बात का खुलासा हुआ है।

चुनावी सेल ने भेजा सभी जिलों को निर्देश
पुलिस की चुनावी सेल ने सभी जिलों की पुलिस को पत्र भेजकर आंकड़े सही करने के निर्देश दिए हैं। जानकारी के अनुसार, दिल्ली पुलिस के चुनाव सेल ने विभिन्न जिलों से लाइसेंसी हथियार के आंकड़े मांगे थे। इसके साथ ही लाइसेंसिंग विभाग से भी जानकारी मांगी गई थी, क्योंकि उनके द्वारा ही लाइसेंस जारी किए हैं।

लाइसेंसिंग विभाग का आंकड़ा पुलिस के आंकड़े से अलग
लाइसेंसिंग विभाग की ओर से बताया गया है कि दिल्ली में लोगों के पास कुल 51749 लाइसेंसी हथियार हैं। वहीं विभिन्न जिलों की पुलिस की ओर से बताया है कि कुल 47,986 लाइसेंसी हथियार हैं। इन आंकड़ों में 3700 से ज्यादा हथियारों का फर्क है। दिल्ली के आधा दर्जन जिलों की पुलिस ने मुख्यालय को गलत आंकड़े दिए हैं।

नई दिल्ली के थानों में हथियारों का आंकड़ा गलत
अकेले नई दिल्ली में थानों की पुलिस को लगभग 2600 लाइसेंसी हथियारों की जानकारी नहीं है। पुलिस के चुनावी सेल ने इस बारे में सभी जिला डीसीपी को पत्र लिखकर दोबारा अपने क्षेत्र में सत्यापन कर जानकारी जुटाने के निर्देश दिए हैं। साथ ही लाइसेंसिंग विभाग से मिली सूची भी दी गई है ताकि पूरी जानकारी जुटाई जा सके।

तीन जिलों में लाइसेंसी हथियारों की संख्या में फर्क
सत्यापन के दौरान दिल्ली के तीन जिलों की पुलिस ने हथियारों की संख्या विभाग की ओर से जारी लाइसेंस से अधिक बताई है। रोहिणी जिले में कुल 1852 हथियारों के लाइसेंस जारी हैं, लेकिन जिला पुलिस ने उनके यहां 1918 लाइसेंसी हथियार होने की जानकारी दी है। इसी तरह पूर्वी जिला पुलिस ने 2427 लाइसेंसी हथियार की जगह 2500 हथियार होने और शाहदरा जिला पुलिस ने 3531 की जगह 3631 लाइसेंसी हथियार होने की जानकारी दी है।